शेफ तो बहुत देखें होंगे आपने लेकिन ये दुनिया के सबसे छोटे शेफ हैं जो 3D खाना बनाते हैं दुनियाभर में आजकल इनके और इनके खाने के खूब चर्चे हैंं। technology और art का जो मेल इस रेस्ट्रोरेंट में लोगों को देखने को मिल रहा है उससे यहां उनके खाने का स्वाद और भी बढ़ गया है। डिनर से पहले यहां पर 3D projection और mapping techniques के जरिए Le Petit Chef नाम का शो लोगों को दिखाया जाता है। जिसमें ये 3d शेफ लोगों की प्लेट में 3d खाना बनाता है और खाने को स्टाइल से सर्व भी करता है।
Watch more: इंडिया के फेमस chefs का फेवरेट फूड्डी अड्डा कौन सा है ?
ये dining experience आपको बेल्जियम के एक मशहूर रेस्टोरेंट में मिलेगा। जहां खाना ऑर्डर करने के बाद जब तक उसे आने में समय लगेगा तब तक Le Petit Chef अपने 3d तरीके से एंटरटेन करेगा।
Credits
Video Editor: Nitin
Director: Rohit