Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    स्प्रिंग सीजन की वाइब्रेंट वाइब के लिए जनकपुरी के इस कैफे को करें एक्सप्लोर

    दिल्ली के बेस्ट कैफेज या रेस्तरां सिर्फ साउथ या सेंट्रल दिल्ली में है ऐसा नहीं है। आज आपको एक वेस्ट दिल्ली के ऐसे अनएक्सप्लोर्ड कैफे के बारे में बताते हैं जिसकी वाइब और खाना दोनों कमाल है।  
    author-profile
    Updated at - 2023-02-27,19:56 IST
    Next
    Article
    sky rozo restaurant in janakpuri west

    क्या वेस्ट दिल्ली या कहें जनकपुरी वेस्ट भी आपकी नजरों में सिर्फ दिल्ली हाट के लिए पॉपुलर है? वेस्ट दिल्ली में और क्या ही है, ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं। यहां अच्छे कैफेज और रेस्तरां की कमी के कारण सारा क्राउड साउथ दिल्ली की ओर भागता है। मगर अब हम आपको एक ऐसा हॉट स्पॉट बताने वाले हैं जहां आप मजेदार वाइब्स को एन्जॉय कर सकेंगे।

    वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी में अभी कुछ साल पहले 'स्काई रोजो' नाम का शानदार रेस्तरां खुला है जो अपने कलरफुल और वाइब्रेंट इंटीरियर के लिए जाना जाता है। इसका नाम सुनकर आपको हॉलीवुड की किसी फिल्म का टाइटल याद आ सकता है, लेकिन इसके नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है।

    रेस्तरां के मालिक रोहित अरोड़ा बताते हैं कि वह वेस्ट दिल्ली में एक ऐसा स्पेस बनाना चाहते थे जो लोगों को आकर्षित करे। बस यही सोचकर उन्होंने सीपी और हौज खास वाली वाइब जनकपुरी में लाने की सोची। उन्हें अपना शानदार रेस्तरां तैयार करने में लगभग डेढ़ साल लगे और इसका नाम भी उन्होंने बहुत सोच-समझकर रखा। रोहित बताते हैं कि रोजो का मतलब सोशल बटरफ्लाई है और यही उनकी टैगलाइन भी है- 'Be a Social Butterfly'।

    कैसा है मेनू?

    sky rozo menu

    रेस्तरां की तरह ही यहां का वास्ट मेनू भी है जिसमें एशियन, कॉन्टिनेंटल, नॉर्थ इंडियन, चाइनीज, यूरोपियन, और इटैलियन शामिल है। स्वादिष्ट ऐपेटाइजर, सूप, एशियन करी, राइस और नूडल्स बाउल्स आपका मन जो भी खाने का करे, यह प्लेस परफेक्ट है। बिरयानी पसंद करने वालों के लिए वेज और नॉन-वेज दोनों ऑप्शन शामिल हैं और अगर आप फ्राइड राइस खाना पसंद करते हैं, तो वेज, चिकन, प्रॉन्स और एग फ्राइड राइस में से चूज़ किया जा सकता है।

    सलाद खाने के शौकीनों के लिए भी 3 तरह के स्वादिष्ट और हेल्दी सलाद ऑप्शन्स हैं। अब आप किसी रेस्तरां में जाएं और आपको पिज्जा न मिले, ऐसा तो हो नहीं सकता है। उनके मेनू में कम से कम 8-9 तरह के वेज और नॉन वेज पिज्जा का स्वाद आप ले सकते हैं। 

    इसे भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने और Iconic रेस्तरां, जहां एक बार जाना तो बनता है बॉस!

    क्या है स्पेशल?

    special menu of sky rozo

    हमारी टीम ने तो रेस्तरां के मेनू का जमकर मजा लिया। चलिए आपको बताएं कि हमारे फेवरेट पिक्स क्या थे जो आप भी भविष्य में ट्राई कर सकते हैं। वियतनामी सूप, इसे फो कहते हैं और कई सब्जियों के साथ तैयार यह क्लीयर सूप सेहत के लिए फायदेमंद है। लोटस स्टेम, चिली पोटैटो का हेल्दी वर्जन यह डिश है जिसे आपको ट्राई जरूर करना चाहिए। ट्विस्ट के साथ स्प्रिंग रोल खाने हैं तो आप ड्रैगन रोल्स टेस्ट कर सकती हैं। सिंघाड़े के साथ-साथ आम सामग्री जैसे चीज़, पालक, शिमला मिर्च, प्याज, और छोटे टमाटर की टॉपिंग्स वाला वर्डोर पिज्जा और लाहौरी सब्ज सीख भी हमारी पसंद पर खरा उतरा।

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली में इटालियन फूड्स का स्वाद चखने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

    रेस्तरां की खासियत-

    sky rozo interior

    आप दोस्तों के साथ किसी हैपनिंग जगह की तलाश में हैं या फिर फैमिली के साथ अच्छी शाम बिताना चाहते हैं तो स्काई रोजो एक बेहतरीन जगह हो सकती है। आप यहां लाइव म्यूजिक, लग्जरी डाइनिंग, आउटडोर और इंडोर सीटिंग का मजा ले सकते हैं।

    जगह- स्काई रोजो, प्लॉट नं- 625, 3rd फ्लोर, ब्लॉक बी-1, जनकपुरी दिल्ली

    कीमत- 1600 रुपये, दो लोगों के लिए


    अब वेस्ट दिल्ली की इस जगह को आप भी एक्सप्लोर करना न भूलें। इसी तरह दिल्ली और नोएडा के बेहतरीन रेस्तरां के बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी और इस आर्टिकल को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi