By Shruti Dixit28 Dec 2022, 17:48 IST
इन दिनों इंस्टाग्राम फेमस कैफेज का बहुत चलन है और अगर कोई इंस्टा फेमस कैफे मिल जाता है तो यकीनन हमें वहां जाकर उसे एक्सप्लोर करने का मन करता है। अब सर्दियों का मौसम है तो खाने-पीने का मन भी बहुत करता होगा। ऐसे में हरजिंदगी की टीम आपको आज एक बहुत ही फेमस और इंस्टा वर्थी कैफे के बारे में बताने जा रही है। हमारी टीम ने नोएडा सेक्टर 104 में मौजूद ब्लंच कैफे को विजिट किया और उसके फूड को ट्राई किया। इसका इंडोर काफी अच्छा है और वीकएंड के लिए ये एक बेहतरीन स्पॉट बन सकता है।
ये रेस्त्रां कैसा है और किस तरह से आप यहां पहुंच सकती हैं ये पूरी जानकारी जानिए इस वीडियो में। अपने कोई सवाल या फिर अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।