रमजान के महीने में पुरानी दिल्ली की इन डिलीशियस स्वीट डिशेज का उठाएं आनंद

रमजान के महीने में पुरानी दिल्ली की ये सबसे स्वादिष्ट स्वीट डिशेज जरूर चखें। 

Hema Pant

रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में जामा मस्जिद में लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस समय जामा मस्जिद में रौनक देखने को मिलती है। 'मेरे शहर का जलवा' के इस एपिसोड में हमारे होस्ट और दोस्त चिन्मय मुखी आपके लिए जामा मस्जिद की खास स्वीट डिशेज लेकर आए हैं। इसमें शाही टुकड़ा, मोहब्बत का शरबत, आम की आइसक्रीम और शीरमल शामिल है। 

Disclaimer