By Samvida Tiwari02 Nov 2021, 17:33 IST
दिवाली के त्योहार में आपने अलग-अलग तरह की मिठाइयां जरूर खाई होंगी। कभी गुलाब जामुन, तो कभी मोतीचूर के लड्डू, कभी कराची हलवा, तो कभी जलेबी। ये सभी मिठाइयां तो दिवाली के सीजन में आम हैं। लेकिन कभी आपने 24 कैरट गोल्ड वाले लड्डुओं के बारे में सुना है? जी हां, इन लड्डुओं की कीमत है 25,000 रुपये किलो।
अगर आप भी इन लड्डुओं का मज़ा लेना चाहते हैं तो इस दिवाली दिल्ली के Gur Chini रेस्टोरेंट में इन स्वादिष्ट लड्डुओं का स्वाद उठाने के लिए जरूर जाएं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन लड्डुओं का स्वाद कैसा है और कौन सी खूबियां इन्हें इतना कीमती बनाती हैं। तो चलिए इन 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड लड्डुओं की खूबियां जानने के लिए देखें ये स्पेशल वीडियो।