चांदनी चौक की इस दुकान में लें गुलाब जामुन का मजा

अगर आपको भी टेस्‍टी गुलाब जामुन का मजा लेना चाहते हैं तो चांदनी चौक की इस दुकान में परिवार और दोस्तों के साथ जरूर जाएं। 

Pooja Sinha

दिवाली के मौके पर हर कोई मिठाईयों का पूरा मजा लेना चाहता है। खासकर चांदनी चौक में एक से एक बेहतरीन दुकान हैं, जहां तरह-तरह की मिठाइयों का स्वाद चखने को मिलता है। इस खास मौके पर हम आज आपको चांदनी चौक की ऐसी ही एक दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गुलाब जामुन के लिए बेहद फेमस है। आप भी चांदनी चौक कनवार जी भागीरथ मल की सबसे पुरानी मिठाई की दुकान से गुलाब जामुन के स्वाद को एक्स्प्लोर करें। यह वह दुकान है जिसने आइकोनिक गुलाब जामुन के आकार को गोल से बेलनाकार सॉसेज जैसे आकार में बदल दिया। ये गोल्‍डन गुलाब जामुन सॉफ्ट और स्वादिष्ट होते हैं, जो गुणवत्ता वाले खोए से बने होते हैं और इसे घी में तलकर चाशनी में डुबोया जाता है। इस दुकान और गुुुुलाब जामुन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को जरूर देखें।

 

 

 

 

 

 

Disclaimer