ईद के मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में लोग दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। जामा मस्जिद दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। ईद पर घर-परिवार के साथ मिलकर जश्न मनाते हुए आप जामा मस्जिद की गली में टेस्टी फूड आइटम्स का मजा भी ले सकती हैं। दिलचस्प बात ये है कि यहां थ्री कोर्स मील में आपको एक से बढ़कर एक फूड आइटम का मजा लेने का मौका मिलता है। इसमें रूहआफ्जा से लेकर कबाब तक और फ्राइड चिकन से लेकर फेनी तक आपको अपनी पसंद की हर चीज मिल जाएगी। ईद के अलावा भी आप जब मन चाहें इस गली में घूम सकती हैं और यहां की टेस्टी डेलिकेसीज का मजा उठाकर अपना दिन खुशगवार बना सकती हैं।
रूफ अफजा का लीजिए मजा
जामा मस्जिद की गली में घुसते ही आपको ठंडक और राहत का अहसास देने वाले शर्बत के स्टॉल्स नजर आएंगे। यहां आप अपने मनपसंद शर्बत रूह अफजा के साथ-साथ कई तरह की कई फ्लेवर वाली ड्रिंक्स का मजा ले सकती हैं।
स्टार्टर्स हैं लाजवाब
शर्बत का मजा लेने के बाद आप स्टार्टर्स में पकौड़े, कबाब और फ्राइड चिकन का स्वाद ले सकती हैं।
मेन कोर्ड में ये है अट्रैक्शन
मेन कोर्स में तवे पर बनते चिकन और तंदूर के साथ खमीरी रोटियों का स्वाद आपके खूब भाएगा और फ्राइड चिकन का अद्भुत स्वाद आपको लंबे वक्त तक याद रह जाएगा।