खाना खाने के शौकीन लोगों को अब हम खाने की कुछ ऐसी ज़बरदस्त पिक्चर दिखा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आप यही कहेंगी कि ये कैसी पिक्चर हैं। इतना ही नहीं ये ऐसी पिक्चर्स हैं कि आप इन्हें एक बार देखने के बाद बार-बार दोबारा देखना पसंद करेंगी। खाना तो आप सबको पसंद है लेकिन खाने को इस रूप में इससे पहले ना तो कभी इमेजिन किया होगा ना ही देखा होगा। तो आपके लिए पहली बार हम ये ज़बरदस्त पिक्चर्स लेकर आएं हैं।
1कहां से शुरु हुई कहां खत्म हुई

खाने की ये तस्वीर देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि ये कहां से शुरू हो रही है और कहां पर खत्म हो रही है।
2मूंगफली है या उंगलिया

इस मूंगफली को जब हमने हाथ पर रखा देखा तो हमें लगा कि उंगलियों का साइज़ छोटा हो गया है। मूंगफली की ये शेप किसी ने बनायी नहीं है बल्कि ये कुदरती है।
3जब उतर गए तरबूज के कपड़े

तरबूज गर्मियों के मौसम में सब खाते हैं लेकिन क्या आपने कभी इस तरह से तरबूत काटा है? इस तरह के कटे तरबूज की पिक्चर देखकर आप हैरान तो हो जाएंगी लेकिन दोबारा देखने के बाद आप यही सोचेंगी कि ये कैसे काटा गया है।
4अंडे का विभाजन

अंडा तो आपने कई बार तोड़ा होगा लेकिन अंडे का इस तरह विभाजन देखा है आपने। अरे इस पिक्चर को देखकर आप क्या सोच रहे हैं?
5ऐसी काया कहां से मिली

चावलों को आप इस शेप में देखकर ये जरूर कहेंगी कि भला ये शेप इन्हें कैसे मिली तो आप चावलों को इस तरह से अपनी मनपसंदीदा काया में डालकर इस तरह से सबको इम्प्रेस कर सकती हैं।
6और कितना भरना है?

एक बाउल के अंदर भरे इस सूप को देखकर सबसे पहले यही निकलेगा कि इसे इतना क्यों भर दिया । बाउल उठाते ही कहीं ये सूप प्लेट में गिर तो नहीं जाएगा।
7मक्खन है या गंजे का सिर

है ना ये पिक्चर जबरदस्त इस पिक्चर को जब आप ऊपर से देखना शुरू करेंगी तो आपको यही लगेगा क किसी गंजे का सिर है लेकिन चम्मच को पूरा देखने के बाद और हमारे बताने के बाद आपको ये समझ आ जाएगा कि ये मूंगफली से बना मक्खन यानि कि peanut butter है।