Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Valentine Day पर बनाएं ये फ्रेंच रेसिपीज, दिन बन जाएगा यादगार

    अब हमें फ्रेंच का स्वाद चखने के लिए विदेश जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिसे आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं और अपने दिन को खास बना सकती हैं।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-13,14:21 IST
    Next
    Article
    romantic french recipes

    गोलगप्पे, चाट, चिकन टिक्का, मोमोज, पिज्जा.... नाम जुड़ते जाएंगे लेकिन फूड्स की कमी नहीं होगी। हम भारतीय तो फिर होते ही चटोरे हैं। वैसे तो हर शहर की अपनी खासियत है जहां कई अनोखे स्वाद देखने को मिल जाएंगे, लेकिन खाने-पीने के शौकीन हमेशा नए-नए व्यंजनों की तलाश में रहते हैं...वो कहते हैं न कि हमारे पास कितना भी हो लेकिन कुछ नया ट्राई करने की ख्वाहिश कभी कम नहीं होती। 

    इसलिए कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो न सिर्फ भारतीय व्यंजन बल्कि दूसरे देश के भी व्यंजनों का स्वाद चखने में पीछे नहीं रहते। हालांकि, अब तो टेक्नोलॉजी की वजह से आपसी जुड़ाव भी बहुत आसान हो गया है। ऐसे में भारत में इटालियन, फ्रांस जैसे देशों के व्यंजन भी बनाए जाने लगे हैं।

    अगर आप अपने वैलेंटाइन को खास बनाना चाहते हैं, तो इस बार भारतीय नहीं बल्कि फ्रेंच रेसिपीज ट्राई करें और अपने स्पेशल वन को सरप्राइज दें।   

    ग्रैटिन पोटैटो डूपहिनॉक्स रेसिपी 

    Dauphinoise potatoes

    सामग्री 

    • 6- आलू (कटे हुए) 
    • 3 चम्मच- मक्खन
    • 1 - लहसुन की कली   
    • 1 चम्मच- ऑलिव ऑयल 
    • 1 चम्मच- काली मिर्च
    • स्वादानुसार- नमक
    • 1 चम्मच- गार्लिक पाउडर
    • 1 कप चीज़ (बारीक कद्दूकस किया हुआ) 
    • 1 कप- दूध 
    • 2 छोटे चम्मच थाइम
    • 1 छोटा चम्मच जायफल का पाउडर

    बनाने का तरीका 

    • यह रेसिपी ओवन में बनाई जाती है, लेकिन अगर आप चाहें तो गैस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहतर होगा कि ओवन में ही बनाएं क्योंकि इससे स्वाद काफी अच्छा आता है। 
    • अब आलू को छीलकर, धोकर, काट लें और बेकिंग ट्रे पर लहसुन और तेल लगाकर रख दें। आप चाहें को बटर भी लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि बटर की लेयर थोड़ी मोटी हो। 
    • वहीं, आलू को स्लाइस करने के लिए स्लाइसर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कोई आलू मोटा या पतला न हो। सभी का आकार बराबर हो।  
    • आलू काटने के बाद हमें एक बाउल में बटर, नमक, काली मिर्च पाउडर, लहसुन पाउडर डालकर अच्छे से मिलाना है। फिर इसमें 2 चम्मच बटर, नमक और दखनी मिर्च को भी डाल देना है।  
    • इन सारी सामग्री को अच्छी तरह टॉस करें, ताकि यह पोटैटो स्लाइस में कोट हो जाएं। अब हमें इन स्लाइस को बेकिंग ट्रे में अरेंज करना है। आलू की लेयर सिंगल हो, डबल लेयर से नीचे के आलू कच्चे रह जाएंगे।  
    • फिर हमें गैस पर पतीली गर्म करनी है और इसमें दूध, जायफल पाउडर डालकर पकाना है। जायफल पकाने के बाद इस मिश्रण को आलू के ऊपर डाल दें। इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज डालें और बेक करने के लिए रख दें। 
    • बता दें कि इसका बेकिंग करने का तरीका काफी अलग है। जब सारे स्लाइस अच्छी तरह से अरेंज हो जाएं तो ऊपर से फॉयल पेपर से कवर करें। फिर डिश को 120 डिग्री तापमान पर प्रीहीट करें और आलू स्लाइसेस पककर नरम होने तक 30 से 40 मिनट तक बेक करें। 
    • बस आपके ग्रैटिन पोटैटो डूपहिनॉक्स तैयार है, जिसे प्लेट में निकालकर सर्व कर सकती हैं। बेहतर होगा कि ऊपर से काली मिर्च डालकर सर्व करें। 

    फ्रेंच टोस्ट रेसिपी

    French toast recipe

    सामग्री 

    • 4 - सफेद ब्रेड 
    • 2- अंडे
    • 1 चम्मच- शहद
    • स्वादानुसार- नमक
    • चुटकी भर- दालचीनी 
    • 1 चम्मच- काली मिर्च पाउडर 
    • 2 चम्मच- मक्खन 

    बनाने का तरीका 

    • टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो अंडे फोड़ कर फेंट लें। फिर इसमें एक बटर, आधा कप दूध, नमक, दालचीनी पाउडरको डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
    • अब ब्रेड के दो टुकड़े कर लें और साथ ही गैस पर एक पैन गर्म करने के लिए रख दें। जब पैन गर्म होने लगे तो मिश्रण में ब्रेड को डीप करें और पैन में बटर डालकर पका लें।
    • जब ब्रेड दोनों तरफ से फ्राई हो जाए तो तो इसे एक प्लेट में निकाल लें और गर्मागर्म सर्व करें।  

    फ्रेंच आमलेट

    French omelette

    सामग्री 

    • 3- अंडे 
    • 3 चम्मच- बटर
    • 2- हरी मिर्च (कटी हुआ)
    • 1- आलू (कटा हुआ)
    • स्वादानुसार- नमक
    • 1/2 चम्मच- काली मिर्च पाउडर 
    • 1/2 चम्मच- चाट मसाला 

    बनाने का तरीका 

    • टेस्टी फ्रेंच पोटैटो ऑमलेट बनाने के लिए सबसे पहले अंडों को फोड़ें और इसमें नमक, हरी मिर्च और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।
    • इसके बाद एक पैन में बटर डालकर गर्म करें और इसमें कटे हुए आलू को डालकर ब्राउन होने तक अच्छे से फ्राई कर लें। 
    • जब आलू सुनहरे हो जाएं इसमें तो अंडे का मिश्रण डाल दें। अंडा अच्छे तरीके से आलू में सेट हो जाएं तो इसे पलट दें और 5 से 10 सेकंड के बाद गैस को बंद कर दें। 
    • अब ऑमलेट को सर्विंग प्लेट में निकालें और इसके ऊपर से चाट मसालाऔर गार्निश के लिए धनिया की पत्ती डालें और सर्व करें।

    तो यह थीं हमारी फ्रेंच रेसिपीज, अगर आपको कोई और रेसिपी के बारे में मालूम है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ और नीचे कमेंट जरूर करें।

    Image Credit- (@Freepik)  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi