Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    घर पर कैसे बनाएं इंस्टेंट नींबू पानी पाउडर? चुटकियों में हो जाएगा काम

    गर्मियां आ ही गई हैं और ऐसे मौसम में नींबू पानी पीने का मन करता है। अगर घर पर ही इंस्टेंट नींबू पानी पाउडर बना लिया जाएगा तो शायद ये आपका काफी समय बचा ले। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-14,15:36 IST
    Next
    Article
    How to make instant nimbu pani powder

    गर्मियों के समय एक ठंडा ग्लास नींबू पानी आपको बहुत राहत दे सकता है। नींबू पानी अच्छा तो बहुत लगता है, लेकिन हो सकता है कि इसे बनाना मेरी तरह आपको भी झंझट का काम लगता हो। सबसे बड़ी मुसीबत तो ये होती है कि हर बार एक ही तरह का स्वाद कैसे लाया जाए। किसी को ज्यादा खट्टा नींबू पानी पसंद है तो किसी को मीठा। गर्मियों में अगर आपको भी रोजाना नींबू पानी पीना पसंद है तो क्यों ना कुछ ऐसी तरकीब निकाली जाए जिससे ये तुरंत ही बन जाए। 

    अब दो मिनट में मैगी तो बन जाती है, लेकिन नींबू पानी बनाने में इससे थोड़ा सा ज्यादा समय लगता है। पर अगर आप घर पर ही इंस्टेंट नींबू पानी पाउडर बना लेंगी तो ये समय काफी कम हो जाएगा। नहीं-नहीं हम बाजार वाले पाउडर की बात नहीं कर रहे। हम तो बात कर रहे हैं DIY की। चलिए आपको बताते हैं कि इंस्टेंट नींबू पानी पाउडर कैसे बनाया जा सकता है। 

    किन इंग्रीडिएंट्स की होगी जरूरत?

    वैसे तो इसके लिए सिर्फ तीन इंग्रीडिएंट्स ही काफी हैं, लेकिन अगर आपको नींबू मसाला बनाना है तो उसके लिए थोड़ी बहुत चीजें और लगेंगी। 

    nimbu pani at home

    इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: रोज नींबू पानी पीने से होंगे ये 5 लाभ 

    जरूरी इंग्रीडिएंट्स

    • 1 बड़ा कप नींबू का रस
    • 2-3 कप शक्कर (अगर ज्यादा मीठा खाती हों तो तीन नहीं तो दो में काम हो जाएगा)
    • नमक स्वादानुसार

    ऑप्शनल इंग्रीडिएंट्स

    • 1 छोटा चम्मच जीरा सीड्स
    • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
    • 1 छोटा चम्मच काला नमक
    • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च 

    बनाने का तरीका 

    1. शक्कर को ग्राइंड कर पाउडर बना लें। 
    2. इसके बाद बाकी मसालों को भी ग्राइंड कर पाउडर बना लें। 
    3. अब एक बड़ी प्लेट में शक्कर के साथ सारे मसाले मिलाकर फैला लें। 
    4. इस पाउडर मिक्सचर के ऊपर से आप नींबू का रस डालें। इसे हाथ से मिक्स करें ताकि पाउडर अच्छे से लिक्विड के साथ मिक्स हो जाए। 
    5. अब आपको बस 4-5 दिन के लिए इसे सूखने के लिए रख देना है। अगर आप इसे धूप में सुखा पाएं तब तो ये बहुत ही अच्छा होगा। 
    6. 4-5 दिन बाद आप इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें। 
    7. ये नींबू पाउडर दो महीने तक आराम से चल सकता है। 
    8. आप ये भी कर सकती हैं कि ऑप्शनल इंग्रीडिएंट्स को अलग से ग्राइंड करके रख लें। जब भी नींबू पानी या मसाला सोडा बनाएं तो इसे ऊपर से छिड़क लें। इससे नींबू पानी पाउडर में ज्यादा मसाला होने का खतरा कम होता है।  
    nimbu pani pwder

    नींबू पाउडर बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान 

    • शक्कर की मात्रा आप बाद में भी बढ़ा सकती हैं इसलिए शुरुआती समय इसे थोड़ा कम इस्तेमाल करें। 
    • अगर आपको खारा नींबू पानी नहीं पसंद है तो नमक का इस्तेमाल कम करें। 
    • इसमें सादे नमक की जगह काला नमक इस्तेमाल किया जा सकता है। बस उसकी मात्रा थोड़ी बढ़ा दें और सादा नमक रेसिपी से हटा दें। 
    • अगर आपको मसाला लेमन सोडा के लिए पाउडर बनाना है तो आप इस रेसिपी में चाट मसाला भी एड कर सकती हैं।  

    इसे जरूर पढ़ें- नींबू पानी सेहत के लिए है लाभदायक, लेकिन इसे पीते समय ना करें ये गलतियां  

    कैसे बनाएं नींबू पानी 

    अगर आपने ये मसाला बना लिया है तो नींबू पानी बनाने के लिए सिर्फ एक ग्लास पानी में जरूरत के अनुसार ये मसाला एड करना है। इसे मिक्स करें और बस आपका काम हो गया। 

     

    इस तरह की हर रेसिपी को अपने स्वाद के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। क्या आपकी भी कोई ऐसी रेसिपी है जिसे आप गर्मियों में फॉलो करती हैं? अपने जवाब हमें कमेंट बॉक्स में लिख भेजिए। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi