उत्तरी भारत में खीर बड़े चाव से खाई जाती है। शादी-ब्याह से लेकर बड़े कार्यक्रमों और त्योहारों पर खीर विशेष रूप से तैयार की जाती है। दक्षिणी भारत में खीर का स्वरूप थोड़ा अलग हो जाता है। दक्षिण में खीर की तरह जो स्वीट डिश तैयार की जाती है, उसे पयासम कहा जाता है। हालांकि दक्षिण भारत में पयासम की कई वैराएटी देखने को मिलती हैं, लेकिन पोंगल के समय पर चना दाल पयासम का विशेष महत्व है। दक्षिण में इसे kadalai paruppu payasam के नाम से भी जाना जाता है। यह पारंपरिक रेसिपी कोकोनट मिल्क, चना दाल, गुड़ और इलायची पाउडर से तैयार की जाती है। यह स्वीट डिश सबसे पहले देवताओं को अर्पित की जाती है। इसके बाद घर के सदस्यों को दी जाती है। ड्राई फ्रूट्स के अद्भुत स्वाद वाली ये रेसिपी घर पर बनाकर आप परिवार के सदस्यों का मुंह मीठा कर सकती हैं। सर्दियों के मौसम में यह डिश एनर्जी देने के साथ टेस्टी भी लगेगी। तो आइए जानते हैं कि घर पर इसे बनाने का तरीका।
Chana Dal Payasam Recipe Card
सर्दियों में स्वाद और सेहत से भरपूर स्वीट डिश घर पर बनाना चाहती हैं तो ड्राई फ्रूट्स से सजी चना दाल पयासम रेसिपी आज ही ट्राई करें।
- Total Time :
- 50 min
- Preparation Time :
- 10 min
- Cooking Time :
- 40 min
- Servings :
- 2
- Cooking Level :
- Medium
- Course:
- Desserts
- Calories:
- 450
- Cuisine:
- Indian
- Author:
- Saudamini Pandey
सामग्री
- 3/4 कप चना दाल
- 1 कप गुड़
- 3/4 कप दूध
- 1 tbsp नारियल के टुकड़े
- 1/2 चम्मच इलायनी पाउडर
- काजू और किश्मिश आवश्यकतानुसार
- 2 चम्मच घी
विधि
- Step 1
- सबसे पहले एक पैन में आधा चम्मच घी डालें और उसमें चना डाल डालकर फ्राई कर लें। 3-4 मिनट दाल को भूनने के बाद उसे कुकर में डालें और उसमें 2 कप पानी डालें। अब कुकर में 4 सीटी लगा लें। दाल पक जाने के बाद उसे हल्का सा मिला लें।
- Step 2
- एक अलग पैन को गैस पर रखें और उसमें एक चौथाई कप पानी डालें। इसमें गुड़ मिला लें और लगातार चलाते रहें। गुड़ पूरी तरह घुल जाने पर गैस बंद कर दें। अब इसमें दाल और इलायची पाउडर मिलाएं और मिश्रण को 5 मिनट के लिए पकने दें। इसके बाद गैस बंद करके इसमें दूध मिला दें।
- Step 3
- एक पैन में घी गर्म करें और उसमें नारियल के टुकड़े, काजू और किश्मिश डाल दें। ड्राई फ्रूट्स भुन जाने के बाद इस पूरे मिश्रण को पयासम में मिला दें और अच्छी तरह से चला दें।
- Step 4
- गरमागरम पयासम सर्व किए जाने के लिए तैयार है।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।