मूंग दाल से लेकर धनिया के चिप्स तक चाय के साथ सर्व करें ये डिफरेंट वैरायटीज

अगर आप चाय के साथ एक ही तरह की चिप्स खाकर बोर हो गई हैं, तो आप चिप्स की ये 9 वैरायटी ट्राई कर सकती हैं। 
Shadma Muskan

चाय के साथ हर किसी को स्नैक्स खाना पसंद होता है, खासतौर पर चिप्स। क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ों तक शायद ही कोई होगा, जिसे चाय के साथ चिप्स खाना पसंद न हो। क्योंकि चिप्स न सिर्फ स्वादिष्ट होती हैं बल्कि हेल्दी भी होती हैं। साथ ही, आपको कई तरह की चिप्स की वैरायटी भी आसानी से मिल जाएंगी जैसे- आलू के चिप्स, धनिया के चिप्स आदि। 

चिप्स की इन वैरायटी को या तो आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। क्योंकि हर बार बाहर के चिप्स खाना सेहत पर भारी भी पड़ सकता है। साथ ही, रोज-रोज आलू के चिप्स खाकर बोर भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए चिप्स की 9 तरह की वैरायटी लेकर आए हैं, जिसे आप चाय के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

1 केले के चिप्स 

केले के चिप्स न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि यह हेल्दी भी होते हैं। आप शाम की चाय के साथ केले के चिप्स जरूर ट्राई करें। यकीनन आपको चाय के साथ केले का ये कॉम्बिनेशन काफी पसंद आएगा। आप केले के चिप्स को घर पर भी आसानी से बनाकर स्टोर कर सकती हैं। 

2 मूंग दाल के चिप्स 

आप घर पर मूंग दाल के चिप्स तैयार कर सकती हैं। हालांकि, आपको बाजार में भी मूंग दाल के चिप्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे घर पर ही बनाएं क्योंकि मूंग दाल के चिप्स तजे अच्छे लगते हैं। साथ ही, घर पर चिप्स बनाने से न सिर्फ आपके पैसों की बचत होगी बल्कि आपको हेल्दी चिप्स भी खाने का मौका मिलेगा। 

इसे ज़रूर पढ़ें- आलू को दें नया ट्विस्ट, घर पर बनाएं कोरियन पोटैटो जियोन की रेसिपी

 

3 धनिया के चिप्स 

आप चिप्स को धनिए का फ्लेवर दे सकती हैं। धनिए के चिप्स चाय के साथ काफी अच्छे लगते है, जिसे आप घर पर भी आसानी से तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको आलू और धनिए के जरूरत होगी। आप आलू के ऊपर धनिए के पत्ते रखकर इसे फ्राई कर सकती हैं। वर्ना आप बाजार से धनिया मसाला लाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। 

4 बेसन के चिप्स 

अगर आप आलू या फिर कोई फ्लेवर चिप्स नहीं खाना चाहती हैं, तो आप बेसन के चिप्स भी चाय के साथ सर्व कर सकती हैं। वैसे तो आप बेसन की पापड़ी घर तैयार कर सकती हैं, लेकिन इसमें बहुत टाइम लगता है तो आप इसे बाजार से ही खरीदें। क्योंकि बाजार में आपको बेसन की पापड़ी के साथ हरी मिर्च भी मिलेगी। आप बेसन की चिप्स के साथ हरि मिर्च भी खा सकती हैं। (बेसन पापड़ी की आसान रेसिपी)

5 गाजर के चिप्स 

आप गाजर के चिप्स और चाय का कॉम्बो भी ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, आपको गाजर के चिप्स सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन बता दें कि इसे चिप्स न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। अगर आप चाय के साथ कुछ हेल्दी ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए गाजर के चिप्स एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। (गाजर के बेकार छिलके का यूं करें इस्‍तेमाल)

6 शकरकंद के चिप्स 

शकरकंद का उपयोग आमतौर पर खाने बनाने के लिए इस्तेमाल किया है। कई लोग इसे सलाद के तौर पर भी खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप शकरकंद के चिप्स ट्राई कर सकती हैं। इसके चिप्स आपको बाजार से आसानी से मिल जाएंगे, आप इसका फ्लेवर अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। 

7 पुदीना के चिप्स 

अगर आप घर पर चिप्स बनाना पसंद करती हैं, तो आप आलू को पुदीने फ्लेवर दे सकती हैं। इसके लिए, आपको पुदीने का मसाला तैयार करना होगा जैसे- आप पुदीने के पत्तों को सुखा लें और फिर मिक्सी में पीस लें और फिर उसमें नमक, मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें। इसे मिक्स कर लें और आलू के चिप्स पर छिड़के और सर्व करें। 

8 आलू के चिप्स 

अगर आप सादे चिप्स खाना पसंद करते हैं, तो आप आलू के चिप्स भी ट्राई कर सकते हैं। क्योंकि लोग हमेशा से चाय के साथ आलू के चिप्स खाना पसंद करते हैं। आलू के चिप्स न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सस्ते भी होते हैं। आपको कई तरह की वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर आप भी दाल से बनाएं ये 3 टेस्टी चिप्स, जानें रेसिपीज

 

 

9 सेब के चिप्स

आप चाय के साथ सेब के चिप्स का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं। यकीनन सेब के चिप्स आपकी चाय का स्वाद दोगुना बढ़ा देंगी और आपको खाने में भी मजा आएगा। आप इस चिप्स को घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं वर्ना आप इसे बाजार से भी आसानी से खरीद सकती हैं। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik) 

 

Disclaimer