चाय के साथ हर किसी को स्नैक्स खाना पसंद होता है, खासतौर पर चिप्स। क्योंकि बच्चों से लेकर बड़ों तक शायद ही कोई होगा, जिसे चाय के साथ चिप्स खाना पसंद न हो। क्योंकि चिप्स न सिर्फ स्वादिष्ट होती हैं बल्कि हेल्दी भी होती हैं। साथ ही, आपको कई तरह की चिप्स की वैरायटी भी आसानी से मिल जाएंगी जैसे- आलू के चिप्स, धनिया के चिप्स आदि।
चिप्स की इन वैरायटी को या तो आप बाजार से खरीद सकती हैं या फिर आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। क्योंकि हर बार बाहर के चिप्स खाना सेहत पर भारी भी पड़ सकता है। साथ ही, रोज-रोज आलू के चिप्स खाकर बोर भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए चिप्स की 9 तरह की वैरायटी लेकर आए हैं, जिसे आप चाय के साथ ट्राई कर सकती हैं।