Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Best CC Cream: मिनटों में निखारे चेहरे के रंग को CC क्रीम की मदद से

    Best CC Cream: शादी हो या पार्टी अब तैयार हो मिनटों में केवल इन CC क्रीम का इस्तेमाल करके, जिनसे मिलेगा आपको बेहतरीन ग्लो। 
    author-profile
    • Gunjan Mahor
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-02,14:18 IST
    Next
    Article
    best cc cream for makeup

    Best CC Cream: अगर चाहती हैं फेस पर बेदाग निखार, तो एक बार इस्तेमाल करके जरूर ट्राई करे इन cc cream को। अपने मेकअप में इन CC क्रीम को ऐड कर आप कभी भी कही भी तैयार हो सकती हैं। ये foundation makeup आपको मिनटों में रेडिएंट और बेहतर ग्लोइंग स्किन देने में मदद कर सकती हैं। अगर आप अपने स्किन टोन के हिसाब से सही क्रीम का चयन नहीं कर पा रही हैं, तो अब आप चिंता मुक्त हो जाए क्योंकि यह cream सभी प्रकार के स्किन टाइप के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। 

    इस लिस्ट में कई बेहतरीन CC क्रीम ब्रांड शामिल हैं, जैसे lakme cc cream, colors queen, Rania, Re’equil, VauriiC इत्यादि। इन Best CC Cream को बनाने में किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इन सभी क्रीम का प्राइस भी काफी कम हैं, जिन्हें कोई भी आसानी से खरीद सकता है। यह क्रीम बेहतर मेकअप लुक के साथ स्किन को मॉइस्चराइज, पाएं रेडिएंट और ग्लो देने में भी मददगार साबित होती है।

    Best CC Cream: बेस्ट पिक फॉर यू 

    अगर आपको मेकअप करना नहीं आता, या फिर तैयार होने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहती हैं। ऐसे में आप इन cc cream का इस्तेमाल कर अपने फेस पर हो रहे डार्क स्पॉट्स, रिंकल्स, और फेस के कई अन्य स्किन प्रॉब्लम को छुपा सकती हैं। इन Best CC Cream की मदद से आपको इवन स्किन टोन भी मिलेगी, जिनसे आप और भी खूबसूरत नजर आएगी। 

    LAKMÉ CC Cream

    lakme cc creamयह lakme cc cream बहुत अच्छी क्वालिटी की है। इस CC क्रीम की मदद से आपको कंप्लीट मेकअप लुक मिल सकता है। यह नेचुरल कवरेज देने के लिए बेहतरीन cream है। साथ ही यह स्किन ब्राइटनेस और मॉइस्चर कंट्रोल में भी मदद करती है। इसे डार्क स्पोर्ट्स भी कम होते है। LAKMÉ CC Cream Price Rs: 244.

    Colors Queen CC Cream

    colors queen cc creamअगर आप स्किन पर हेल्दी ग्लो चाहती हैं, तो इस cc cream का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पूरी तरह से ऑयल फ्री Best CC Cream है, जिसका इस्तेमाल सभी प्रकार के स्किन टोन के लिए किया जा सकता है। आप इस foundation makeup क्रीम को कहीं भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। Colors Queen CC Cream Price Rs: 265.

    VauriiC CC Cream

    vauriic cc cream priceयह CC क्रीम 100% वेगन है। इसका यूज करने पर आपको खूबसूरत निखार मिल सकता है। इस CC क्रीम को बनाने में सल्फेट, पैराबेन, एलकोहॉल इत्यादि जैसे किसी भी हानिकारक केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है। यह cream आपको लेवेंडर सेंट फॉर्मेट में फ्रेग्रेंस के साथ मिल रही है। VauriiC CC Cream Price Rs: 445.

    Re’equil CC Cream

    re equil cc creamइस cc foundation makeup में नेचुरल SPF भी मौजूद है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। साथ ही इसका हल्का रंग आपकी त्वचा में मिलकर उसे खूबसूरत मैट फिनिश और कवरेज देता है। इस Best CC Cream में शामिल PA++++, 100% मिनरल UV फिल्टर्स त्वचा को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाता है। Re’equil CC Cream Price Rs:550.

    Rania CC Cream

    rania cc creamइस यूथ गोल्ड लिफ्टिंग CC क्रीम में SPF50PA++IR के बेहतरीन तत्वों के साथ विटामिन C के गुण भी मौजूद हैं। यह CC क्रीम लगभग हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल फायदेमंद रहती है। इस cream में कई सुपर एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी शामिल हैं, जिनसे स्किन को रिपयेर और पिग्मेंटेशन को कम किया जा सकती हैं। Rania CC Cream Price Rs:649.

    FAQ: Best CC Cream

    1. lakme सीसी क्रीम क्या करती है?

    lakme cc cream त्वचा की खामियों को छुपकर उसे बेहतर दिखने में मदद करती है।

    2.क्या मैं फाउंडेशन की जगह सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हूं?

    Best CC Cream या "रंग नियंत्रण," क्रीम एक हल्का मेकअप उत्पाद है, जिसका उपयोग foundation makeup के स्थान पर या प्राइमर के रूप में किया जा सकता है।

    3. क्या मैं अकेले सीसी क्रीम लगा सकता हूँ?

    cc cream को आप डेली अकेले इस्तेमाल कर सकती हैं जब आपका ज्यादा मेकअप करने का मन न हो।

    4. क्या lakme सीसी क्रीम सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं? 

    Image Credit: Canva 

    (Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।) 

     

     

     

     

     

     

     

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi