Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Best Gaming Laptops: हाई स्पीड वाले इन लैपटॉप पर दबाकर गेमिंग करें

    Best Gaming Laptops अगर आप ऑनलाइन गेम्स की शौकिन हैं और अपने लिए एक बेस्ट गेमिंग लैपटॉप ढूंढ रही हैं, तो यहां आपको बेस्ट गेमिंग लैपटॉप की जानकारी मिल जाएगी।   
    author-profile
    • Priya Kumari Singh
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-02,18:13 IST
    Next
    Article
    best gaming laptop

    Best Gaming Laptops: बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज खूब तेजी से बढ़ा है। PUBG से लेकर Pokemon Go, फ्री फायर, मिनी मिलिशिया, मारियो जैसे गेम समय के साथ-साथ ट्रेंड में आए। लेकिन इन गेम को खेलने का पूरा आनंद आपको तभी मिलेगा, जब आपके पास एक सही गेमिंग लैपटॉप हो। वैसे तो जब हम कोई नॉर्मल लैपटॉप खरीदने जाते हैं, तो हमें पता होता है कि हमारी जरूरतें क्या हैं। लेकिन बात जब गेमिंग लैपटॉप खरीदने की होती है, तो यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। hp gaming laptops, Acer gaming laptops, Asus Gaming Laptops जैसे कुछ प्रचलित ब्रांड अपने नाम पर बिकते हैं। लेकिन क्या हमें इनकी जानकारी होती है?

    इन Best Laptops का स्लिम और स्लीक डिजाइन होता है। वजन में ये काफी हल्के लैपटॉप होते हैं। साथ ही इनका लुक भी काफी शानदार होता है। एंटरटेनमेंट के साथ ही इन लैपटॉप को मल्टीटास्किंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका बजट कम है और आप बेहतर गेमिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहती हैं, तो hp gaming laptops, ASUS gaming laptop जैसे लैपटॉप की ओर रूख कर सकती हैं। यहां दिए गए बेस्ट गेमिंग लैपटॉप की जानकारी आपके बेहद काम आ सकता है। 

    Best Gaming Laptops: अब एंटरटेनमेंट के साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए इन लैपटॉप का इस्तेमाल करें

    यहां आपको बेस्ट गेमिंग लैपटॉप की कई ब्रांडेड रेंज की जानकारी दी गई है। इन Best Laptops में हैवी स्टोरेज, रैम, हाई ग्राफिक्स, हाई स्पीड प्रोसेसर और कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। आपके बजट रेंज में ये सभी लैपटॉप काफी बढ़िया हो सकते हैं। 

    HP Victus Gaming Laptop 

    HP Victus Gaming Laptop 

    कमाल के एंटरटेनमेंट एक्सपीरिएंस के लिए आप इस hp gaming laptops को ट्राय कर सकती हैं। इस लैपटॉप में 8GB RAM और 512GB का इंटर्नल स्टोरेज मिल रहा है। इस लैपटॉप का ग्राफिक्स भी शानदार है। इस Best Gaming Laptops में आपको एक्सबॉक्स गेम पास मिल रहा है, जिसकी मदद से आप कई तरह की ऑनलाइन गेम खेल सकती हैं। इस लैपटॉप के स्क्रीन की साइज 16.1 इंच है। इस लैपटॉप पर आपको वाइड और बेहतर व्यूविंग एरिया मिलता है। laptops gaming price: Rs 62,490

    ASUS TUF Gaming Laptop 

    ASUS TUF Gaming Laptops 

    यह लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप कमाल का लैपटॉप है। इस Best Laptops में 15.6 इंच की फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इस गेमिंग लैपटॉप की 144Hz की स्क्रीन रिफ्रेश रेट कमाल की है और यह शानदार एंटरटेनमेंट एक्सपीरिएंस देता है। यह हाई स्पीड रायजेन 5 4600H प्रोसेसर के साथ आ रहा है। स्टोरेज के लिए इस Best Gaming Laptops में 512GB की मेमोरी मिल रही है। laptops gaming price: Rs 89,000

    MSI GF63 Thin Laptop 

    msi gaming laptop

    बेहतर गेमिंग के लिए यह लैपटॉप बेस्ट माना जाता है। इसमें Nvidia GTX1650 का ग्राफिक्स है। इस गेमिंग लैपटॉप को यूजर्स ने 5 में से 4.2 स्टार दी है। यह लैपटॉप काफी स्लिम और स्लीक है। इसमें प्रीलोडेड विंडोज 11 का ओएस और इंटेल 10th जेन i5-10500H का प्रोसेसर दिया गया है। यह Best Laptops 30fps और 720p वाले कैमरा के साथ आता है।  laptops gaming price: Rs 60,000

    Lenovo IdeaPad Gaming Laptop  Lenovo IdeaPad Gaming Laptop 

    इस Best Gaming Laptops को 4 स्टार की यूजर रेटिंग भी मिली हुई है। यह फुल एचडी आईपीएस गेमिंग लैपटॉप है। इसकी स्क्रीन 5.6 इंच की है। इस लैपटॉप के साथ आपको 3 महीने का गेम पास मिल रहा है, जिससे आपको गेमिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। यह  बैकलिट कीबोर्ड वाला लैपटॉप है। इस Best Laptops का शैडो ब्लैक कलर काफी आकर्षक है। laptops gaming price: Rs 55,990

    Acer Aspire 5 Gaming Laptop 

    Acer Aspire  Gaming Laptop 

    यह गेमिंग लैपटॉप 12 कोर वाले इंटेल कोर i5 12th जनरेशन प्रोसेसर के साथ आता है। इस लैपटॉप में 16GB RAM और 512GB की इंटर्नल स्टोरेज है। यह Best Gaming Laptops फुल एचडी क्वालिटी वाली डिस्प्ले के साथ आता है। हाई स्पीड और स्मूद रनिंग प्रोसेसर के साथ इस लैपटॉप में आप गेमिंग एंजॉय कर सकती हैं। इस लाइटवेट Best Laptops का वजन मात्र 1.8 किलो है।  laptops gaming price: Rs 63,990

    FAQ: Best Gaming Laptops 

    1. दुनिया का नंबर 1 गेमिंग लैपटॉप कौन सा है?

    ASUS ROG Strix G15 G513IE-HN088WS दुनिया का नंबर 1 Best Gaming Laptops है। 

    2. गेमर्स कौन सा लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं?

    एसर प्रीडेटर हेलियोस 300 का इस्तेमाल गेमर्स ज्यादातर करते हैं। 

    3. गेमिंग के लिए कितनी रैम अच्छी है?

    गेमिंग के लिए 16 जीबी रैम अच्छी है। 

    4. दुनिया भर में नंबर 1 गेमिंग ब्रांड कौन सा है?

    दुनिया भर में सोनी नंबर 1 गेमिंग ब्रांड है। 

     
    Image Credit: Canva 
     
    Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi