Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Cot for Infants: बच्चों को सुलाना हैं सुकून से तो इस्तेमाल करें ये खूबसूरत पालने

    Cot for infants: बेहतरीन कम्फर्ट, डिजाइन, और मटेरियल से बने बच्चों के आरामदायक पालने।  
    author-profile
    • Gunjan Mahor
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-20,15:54 IST
    Next
    Article
    best infant cot in india

    Cot for infants: बच्चों की आने की खबर से लेकर नवजात बच्चों को संभालना प्रेगनेंसी एंड पेरेंटिंग नए माता-पिता के लिए बहुत दिक्कतें भरा होता हैं। ऐसे में जब बच्चा रात में ठीक से सो ना पाए और उसकी नींद बार-बार टूटे, तो माता-पिता की मुश्किल और बढ़ जाती हैं। अगर आपके infant age कम होनी की वजह से हर रात नींद खराब होती हैं फिर ऐसे में आप Cot for infants का इस्तेमाल बच्चों को गहरी नींद में सुलाने के लिए कर सकती हैं। 

    अच्छे से सोने के कारण बच्चों के मानसिक विकास में बेहतरी होती हैं। नवजात किड्स को लगभग 18 से 22 घंटे तक सोना चाहिए। ऐसे में अगर आप पहली बार माता-पिता बने हैं, तो बच्चे को रात में सुकून से सुलाने के लिए cot या single bed का इस्तेमाल करें। यह सिग्नेचर ग्रेको, पुश-बटन, फोल्ड जैसी बेहतरीन सुविधाओं के साथ आते हैं।    

    यह भी पढ़ें: Strollers for Infant  

    Cot for infants: टॉप पिक फॉर यू 

    यहां दिए गाए Cot for infants में मच्छरदानी, बिस्तर का सेट, सामान रखने के लिए जगह, जैसी सभी आवश्यकता दी गई हैं, जो नए माता-पिता अपने बच्चे की देखभाल के लिए चाहते हैं। इनमें मौजूद ज्यादातर पालने नवजात से लेकर 3 साल तक के बच्चों के लिए इस्तेमाल में आ सकते हैं।

    R for Rabbit Cot for infants 

    यह cot बच्चे के सोने लिए EN716 के तौरा प्रमाणित किया गया है, जो इसे बच्चों के लिए अच्छे फैब्रिक के साथ आरामदायक और सुरक्षित होने का दावा करते है।

    r rabbit cotयहां देखें 

    बच्चे के पुरे आराम का ध्यान रखते हुए, यह डबल बेड लेयर या एडजस्ट single bed का भी काम करता है। R for Rabbit Cot for infants Price: Rs 6,699. 

    StarAndDaisy Cot for infants

    यह स्टाइलिश Cot for infants नवजात बच्चों के लिए बिल्कुल सही है। इसमें चिकने पहियों का बेहतरीन डिजाइन दिया हुआ है।

    staranddaisy cotयहां देखें 

    इसको infant age नवजात से लेकर 1 साल तक के लिए बनाया गया है। जिससे आप इसे आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जा सकते हैं। StarAndDaisy Cot Price: Rs 9,024. 

    Mee Mee Cot for infants

    यह बहुत ही एडजस्टेबल हाइट सेटिंग वाली cot है, जो बच्चे की लम्बाई के अनुसार बढ़ते है। इसमें एक ही जगह पर बच्चे के सभी आवश्यक सामान को रखने के लिए पर्याप्त स्पेस दिया गया है।

    mee cotयहां देखें 

    यह छोटे बच्चों के लिए काफी सुरक्षित और आरामदायक है। Mee Mee Cot for infants Price: Rs 9,358. 

    Fisher-Price Cot for infants

    यह बहुत ही खूबसूरत Cot for infants ने बच्चे की नर्सरी को पूरा करने के लिए बेहतरीन है।

    fisher cotयहां देखें 

    इसका डिजाइन काफी सरल और चिकना है, जो छोटे बच्चे को बहुत आराम प्रदान करता है। यह नवजात से लेकर 3 साल infant age के लिए उपयुक्त रहता है। Fisher-Price Cot for infants Price: Rs 10,950.

    Graco Cot for infants 

    इस खबूसूरत single bed पालने को कही भी लेजाने के लिए बेहतरीन पहियों के साथ तैयार किया गया है।

    gargo cotयहां देखें 

    इसे आसानी से फोल्ड किया जा सकता है, जिसकी मदद से इसको स्टोर करना बहुत ही आरामदायक हो जाता है। वही यह cot बहुत ही टिकाऊ फ्रेम के साथ तैयार किया गया है। Graco Cot for infants Price: Rs 13,990. 

    Image Credit: Canva 

    (Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi