Sunaayy Foundation इस तरह गरीब बच्चों के चेहरों पर ला रहा है मुस्कान

Sunaayy Foundation गरीब बच्चों को भोजन और शिक्षा मुहैया कराकर उनके जीवन को बना रहा है बेहतर और संवार रहा है उनका भविष्य।

Saudamini Pandey

हमारे देश में ऐसे बहुत से प्रतिभावान बच्चे हैं, जो अभावों से भरी जिंदगी जीने की वजह से ना तो भरपेट भोजन कर पाते हैं और ना ही स्कूल जा पाते हैं। ऐसे बच्चे अपने भविष्य को संवार सकें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि इनकी मदद की जाए। और इस काम को अंजाम दे रही हैं कुछ ऐसी संस्थाएं, जिन्होंने इनकी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए संकल्प लिया है। ऐसी ही एक संस्था है Sunaayy foundation, इसे स्थापित किया है रिचा प्रशांत ने। रिचा गरीब बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनके लालन-पालन के लिए अपनी तरफ से सराहनीय प्रयास कर रही हैं। आइए इस इंस्पिरेशनल वीडियो में देखें कि किस तरह से Sunaayy foundation बेहतर बना रहा है इन मासूम बच्चों की जिंदगी और उनके आने वाले कल को कैसे संवार रहा है। इस उदाहरण से महिलाएं इंस्पिरेशन लेकर अपने आसपास के जरूरतमंदों की मदद कर सकती हैं और उनकी लाइफ को बेहतर बना सकती हैं। 

 

 

Disclaimer