Super Stree: जानें पेशे से लेखक और फूड एक्सपर्ट पंकज भदौरिया की Success Story

हर जिंदगी के सुपर स्त्री सीरीज में आज मिलिएं पंकज भदौरिया से और इस वीडियों में देखिए उनकी जुनूनी कहानी।

Reeta Choudhary

2010 में मशहूर टीवी रियेलिटी शो MasterChef India Season 1 जीतने वाली पंकज भदौरिया अब पेशे से लेखक और फूड एक्सपर्ट हैं। पंकज ने इस शो में आने से पहले 16 साल तक लखनऊ में एक Teacher के रूप में काम किया था। पंकज ने बताया कि मास्टर शेफ़' मेरे लिए एक टर्निंग पॉइंट की तरह था। Top 12 में चुना जाना बेहद मुश्किल था, लेकिन वहीं से मुझे आगे आने वाले संघर्ष के लिए प्रेरणा मिली। उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं एक बार 'डेंजर ज़ोन' में भी आई, पर भगवान की दया से सब कुछ ठीक रहा और मैं जीत गई। हर जिंदगी के सुपर स्त्री सीरीज में आज मिलिएं पंकज भदौरिया से और इस वीडियों में देखिए उनकी जुनूनी कहानी।

Disclaimer