'महिला अच्छी ड्राइवर नहीं होती है', ऐसा कहने वालों को Koala Kabs की इन महिलाओं से मिलना चाहिए

Koala Kabs की महिला ड्राइवर समाज के पैमानों से आगे बढ़ अपनी खुशी के लिए काम कर रही हैं। 

Shruti Dixit

कई लोगों को ये कहते सुना जाता है कि महिलाएं अच्छी ड्राइवर नहीं होती हैं। महिलाओं के लेकर ये भ्रांति Koala Kabs की ये महिला ड्राइवर तोड़ रही हैं। समाज के तय पैमानों ने महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई जैसे कामों में और पुरुषों को ड्राइविंग ऐसे ही बाहर वाले कामों में आगे बढ़ने को कहा है, लेकिन यकीन कीजिए ये सब भ्रम है। Koala Kabs की ड्राइवर विश्वसनीय है और अगर किसी मां को अपने बच्चों की चिंता हो रही है या फिर सीनियर सिटिजन को अनजान ड्राइवर पर भरोसा करने में दिक्कत हो रही है तो Koala Kabs कर सकते हैं। 

इस वीडियो में कुछ Koala Kabs ड्राइवर अपनी कहानी बता रही हैं कि कैसे परिवार और समाज के नियमों को तोड़कर वो अपना सपना पूरा कर रही हैं और वो काम कर रही हैं जो उन्हें पसंद है। वो ये भी बता रही हैं कि रोड पर कैसे अन्य गाड़ी वाले या कैब में आने वाली सवारी उनके साथ व्यवहार करती है। एक बार इनकी कहानी सुनिए ये आपको प्रेरित जरूर करेंगे। इस वीडियो में Koala Kabs की संस्थापक शैल्जा मित्तल ने भी इस कंपनी को शुरू करने के कारण बताए हैं। 

 
Disclaimer