Inspirational Story of Renuka Thakur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों चर्चा में है। जल्द ही देश की बेटियां आईपीएल भी खेलने वाली हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं क्रिकेट टीम की शानदार गेंदबाज रेणुका सिंह की। वो अपनी गेंदबाजी से हर टीम के छुट्टी कर देती हैं। आइए जानते हैं उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर कितना आसान रहा।
मुश्किलों को पार कर नाम बनाना नहीं था आसान
View this post on Instagram
हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली रेणुका सिंह ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत से पहले पर्सनल लाइफ में कई समस्याएं देखीं। 3 साल की उम्र में ही उनके पिता का निधन होना कुछ ऐसा था जिसने रेणुका की लाइफ और उन्हें काफी प्रभावित किया।
इसे भी पढ़ेंः दीप्ति शर्मा ऐसे बनीं टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी
ऐसे हुए रेणुका के क्रिकेट की शुरुआत
View this post on Instagram
शुरुआत में रेणुका टेनिस बॉल से लड़कों के बीच क्रिकेट खेला करती थीं। इस दौरान उनके चाचा ने रेणुका का जजबा देखा और उन्हें धर्मशाला ले जाने का फैसला लिया। कई बार रेणुका घर रोते हुए भी लोटती थीं क्योंकि बच्चे उन्हें गेंद-बॉल ना होने पर खेलने नहीं देते थे। धर्मशाला में रेणुका ने क्रिकेट एसोसिएशन विमेंस एकेडमी ज्वाइन की और खूब मेहनत जारी रखी।
आर्थिक तंगी के बाद मां ने किया स्पोर्ट
रेणुका सिंह की मां एक इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि परिवार ने बहुत आर्थिक तंगी का सामना किया है लेकिन उसका प्रभाव कभी भी रेणुका के खेल पर नहीं आने दिया। वहीं रेणुका ने भी अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी जिसके कारण वो आज इतना नाम बना पाई है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा
View this post on Instagram
रेणुका ठाकुर की मेहनत का ही फल है ताकि उन्हें आरसीबी ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। अब वह आईपीएल के के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करती नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ेंः 17 साल की उम्र में रचा था इतिहास, जानें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के बारे में
तो ये थी रेणुका सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी। अगर आप इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram