Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Laxmi Idulwar: अलग तकनीकी से सोलर पैनल बनाने वाली 'Udan Company' की फाउंडर के बारे में जानें

    लक्ष्मी इदुलवर ने अपने आदिवासी समुदाय से महिलाओं को कंपनी में निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित और वित्तीय स्वतंत्रता के लिए काम करके उड़ान का निर्माण किया।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-03,19:16 IST
    Next
    Article
    know about laxmi idulwar

    अगर इंसान ठान ले तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। जी हां, जब हम किसी काम को पूरा करने की ठान लेते हैं, तब अंदर एक जज्बा पैदा हो जाता है। उस काम को करने के लिए नई एनर्जी आ जाती है, जिससे हर काम शानदार तरीके से होता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत करने वाली एक महिला एंटरप्रोन्योर हैं लक्ष्मी इदुलवर। 

    हाल ही में जागरण न्यू मीडिया हरजिंदगी ने वुमन प्रेन्योर अवार्ड समारोह आयोजित किया था। इस अवॉर्ड शो का मकसद साल 2022 में भारत में फीमेल एंटरप्रेन्योर को उनके काम के लिए सम्मान देना था। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व बाल अधिकारिता मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को आमंत्रित किया गया था

    हमारे पास विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों की उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को पहचानने के लिए 15 पुरस्कार श्रेणियां थीं। हमने जिन महिलाओं को उनकी उपलब्धि के लिए सलाम किया इनमें लक्ष्मी इदुलवर भी थीं, जिन्‍हें वुमन सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया था। वह Udan Solar Energy Pvt. Ltd.कंपनी चलाती हैं। लक्ष्मी इदुलवर महाराष्ट्र (गढ़चिरौली) के आदिवासी समुदाय की एक महिला हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र की महिलाओं को सोलर लैंप बनाने के लिए इंस्‍पायार किया। आइए अलग तकनीकी से सोलर पैनल बनाने वाली 'Udan Company' की फाउंडर के सफर के बारे में जानते हैं।

    कौन हैं लक्ष्मी इदुलवर

    udan solar company founder

    लक्ष्मी इदुलवर महाराष्ट्र (गढ़चिरौली) से हैं और इसे नक्सलवाद का गढ़ माना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि, इदुलवर की कोई टेक्निकल ग्राउट नहीं है, लेकिन उन्‍होंने सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग पर आईआईटी से ट्रेंन‍िग ली है। लक्ष्‍मी और उनकी टीम 1W-100W, LED लाइट -5W-15W, स्टडी लैंप, होम लाइट सिस्टम से दूसरों के बीच सौर पैनलों का निर्माण कर सकती है। उन्होंने UMED (MSRLM) और IIT बॉम्बे के साथ 28 महिलाओं के साथ कंपनी की शुरुआत की।

    इसे जरूर पढ़ें: अपने हुनर से आगे बढ़ने वाली Aaj Pakao की को-फाउंडर Prachi Patil की कहानी

    लक्ष्मी इदुलवर ने किया कई चुनौतियों का सामना

    इदुलवर ने उड़ान सोलर कंपनी के निर्माण के लिए कई चुनौतियों का सामना किया। उन्‍होंने अपने गांव की महिलाओं को अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए मना लिया। उनकी गांव की महिलाओं ने उड़ान के निर्माण के लिए 1000 रुपए दिए। वह कंपनी में शेयरधारक बनने के लिए 3 अलग-अलग समाजों की 426 महिलाओं को लाने में कामयाब रहीं। Covid-19 के दौरान, उन्‍होंने आशा नहीं खोई और अपनी टीम के सदस्यों को एक साथ काम करने के लिए मना लिया।

    उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन पर और उनकी कंपनी के लिए काम करने वाली महिलाओं पर भरोसा नहीं किया था। कई लोगों ने यह भी सोचा कि महिलाओं का ग्रुप सोलर इंस्टालेशन पर काम नहीं कर पाएगा। हालांकि, लक्ष्मी इदुलवर ने उन सभी को गलत साबित किया और उड़ान का निर्माण किया।

    लक्ष्मी इदुलवर की उपलब्धियां

    facts acompany founder laxmi idulwar

    इदुलवर को हाल ही में हरजिंदगी ने वुमन प्रेन्योर अवार्ड में वुमन सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सोशल एंटरप्रेन्योर के नाम पर कई और पुरस्कार हैं। अतीत में, उनके प्रयासों को गवर्नमेंट ऑफिसियल द्वारा मान्यता दी गई है।

    लक्ष्मी इदुलवर को Mr.koshyari (महाराष्ट्र के पूर्व गवर्नर) द्वारा सम्मानित किया गया था।

    उन्हें उनके काम के लिए महालक्समी सरस ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग (MSRLM), Div.MSRLM, नागपुर, गोंडवाना यूनिवर्सिटी, गढ़चिरौली और कृषि विभाग Aheri द्वारा सम्मानित किया गया था।

    इसे भी पढ़ें:तकनीकी शिक्षा के जरिए देविका ने रचा कोडिंग की दुनिया का नया स्वरुप

    उड़ान से जुड़ी खास बातें

    company founder laxmi idulwar udan solar 

    UDAN (देश में उन्‍नति में आज की नारी का योगदान) IIT बॉम्बे द्वारा स्थानीय लोगों के लिए स्थानीय लोगों द्वारा सोलर इकोसिस्टम के तहत एक पहल है। कंपनी का प्रमुख लक्ष्य एक कुशल संगठन होना है जो आर्थिक रूप से लाभदायक और टिकाऊ है। इससे निवेशकों को कम जोखिम और सुरक्षित निवेश के अवसरों में डाल दिया जाएगा। इसके अलावा, ग्राहकों को आईटी से अच्छा रिजल्‍ट मिलेगा और कुल मिलाकर, कंपनी का समाज पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

    Recommended Video

    ब्रांड ने अध्ययन लैंप के सिंगल प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के साथ शुरू किया, जो अब 11 प्रोडक्‍ट्स की विविधता के साथ है। उड़ान वर्तमान में सौर अध्ययन लैंप, मिनी होम लाइट सिस्टम और एलईडी बल्ब (5W से 18W)जैसे छोटे प्रोडक्‍ट्स के साथ 2.5W से 100W तक सौर पैनलों का निर्माण कर रहा है।

    इसे भी पढ़ें: Chartered Accountant की जॉब करने वाली Soumya Kant ने बनाया बहन के साथ एक कामयाब लॉन्जरी ब्रांड

    अगर हमारी स्टोरीज से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi