Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    HZ Womenpreneur Awards की मुख्य अतिथि होंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

    हरजिंदगी लेकर आया है वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स जिसकी मुख्य अतिथि होंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी। आइए जानते हैं इस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-27,12:59 IST
    Next
    Article
    hz womenpreneur awards guest  smriti irani

    हरजिंदगी वीमेनप्रेन्योर 2023 अवार्ड्स फीमेल एंटरप्रेन्योर को समर्पित हैं। इन अवार्ड्स से महिला लीडर्स और अचीवर्स का सम्मान किया जाता है जो अपने कार्य से कुछ नया कर रही हैं। यह अवार्ड्स दिल्ली में दिए जाएंगे जिसकी मुख्य अतिथि होंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

    क्या है वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स

    हरजिंदगी के लिए गर्व की बात है कि हम अपने पाठकों के लिए वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स 2023 लेकर आए हैं। व्यवसाय की दुनिया में प्रतिभाशाली, मेहनती और प्रतिबद्ध महिला उद्यमियों अपना लगातार योगदान दे रही हैं। यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों के व्यवसायों में महिला लीडर्स की उपलब्धि हासिल करने के लिए दिए जा रहे हैं। 

    मुख्य अतिथि मंत्री स्मृति ईरानी 

    23 मार्च 1976 को जन्मी श्रीमती स्मृति ईरानी वर्तमान में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में पिछले तीन वर्षों में श्रीमती ईरानी ने महिला और बाल संरक्षण सेवाओं को मजबूत करने के मकसद के कई कार्य किए हैं। इनमें POCSO संशोधन अधिनियम के माध्यम से बाल पोर्नोग्राफी को आपराधिक अपराध बनाना शामिल है। 

    एक सक्रिय सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ स्मृति ईरानी का मीडिया क्षेत्र में भी 1994 से दो दशकों से अधिक समय के लिए कार्य कर चुकी हैं। इस अवधि के दौरान उन्होंने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया जिसमें समाचार और मनोरंजन टेलीविजन नेटवर्क, फिल्मों के लिए कंटेंट बनाना शामिल है। स्मृति ईरानी ने एक पुस्तक भी लिखी है और 2 राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में स्तंभ लेखक के रूप में भी योगदान दिया है।

    इन कैटेगरी के लिए करें नॉमिनेशन

    • महिला आइकन ऑफ द ईयर
    • महिला सामाजिक उद्यमी ऑफ द ईयर
    • वीमन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर
    • स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर
    • वर्ष का पारिवारिक व्यवसाय
    • ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द ईयर
    • वूमेन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर
    • महिला सीईओ ऑफ द ईयर
    • आदि 

    आप भी कर सकते हैं नॉमिनेट 

    hz womenpreneur awards nomination form

    वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स की कई कैटेगरी हैं। अगर आप भी इन अवार्ड्स के लिए किसी को नॉमिनेट करना चाहते हैं तो हरजिंदगी की वेबसाइट पर जाकर नॉमिनेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

    नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 

    वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। ऐसे में आपको इस तारीख से पहले ही नॉमिनेट करना होगा। 

    अगर आप इसके अलावा वीमेनप्रेन्योर अवार्ड्स से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi