मां बनना हर महिला के लिए एक खूबसूरत सपना होता है। फिर बात चाहे आम महिलाओं की हो या फिर सेलिब्रिटी मॉम्स की। मां बनने का अनुभव और जर्नी हर मां के लिए अलग और अनोखी होती है। जीवन के इस खुशनुमा पल को आजकल टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी जी रही हैं। कुछ समय पहले ही अनीता ने एक बेटे को जन्म दिया है। एक मां की जिम्मेदारियां, चुनौतियां और पार्टनर के बराबरी के साथ को लेकर इस महिला दिवस पर अनीता ने अपने अनुभव और विचार हमसे शेयर किए हैं। अनीता हसनंदानी से बातचीत के इन अंशों को आप भी इस वीडियो में देख सकते हैं।
Women’s Day Special: मां बनने के बाद इस तरह बदल गई अनीता हसनंदानी की लाइफ
इस महिला दिवस पर न्यू मॉम टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से जाने उनके इस अनोखे सफर की चौनौतियों की कहानी।
Disclaimer