Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Anu Sharma

    हाय, मेरा नाम अनु है। मैंने 2 साल पहले मुंबई से हिमाचल के पहाड़ों पर अपना आशियाना बनाया और अपनी खुद की एक ड्रीम लाइफ बनाई। एक नई जगह पर आकर, नया घर सेट करने से लेकर अपनी रिमोट जॉब के साथ ट्रैवल चैनल चलाने का मेरा फैसला काफी एक्साइटिंग रहा। मैंने इस प्रक्रिया को खूब ज्यादा पसंद भी किया। मैं अब तक 13 से ज्यादा देश घूम चुकी हूं और मैं अपने इस सफर को लंबे समय से डॉक्यूमेंट भी कर रही हूं। मुझे आशा है कि मेरी वीडियोज, दर्शकों को अपनी ट्रिप प्लान करने में मदद करेंगी और जो लो घूमने नहीं जा पा रहे हैं, वो उस जगह को देखकर उसका मजा ले सकेंगे।

    Video