प्रेग्‍नेंसी के दौरान वैरिसेला, एमएमआर और हेपेटाइटिस बी वैक्‍सीन के बारे में जानें

प्रेग्‍नेंसी के दौरान लगने वाले वैरिसेला, एमएमआर और हेपेटाइटिस बी वैक्‍सीन के बारे में विस्‍तार से जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें। 

Anuradha Gupta

वैरिसेला या चिकनपॉक्स, बहुत ही संक्रामक बीमारियां है जो वैरिसेला ज़ोस्टर वायरस के कारण होती हैं। इस इन्फेक्शन के कारण सबसे पहले चेस्ट पर रैशेज और फफोले निकलते हैं। इसके बाद पीठ, चेहरे और फिर पूरे शरीर पर ये निकल आते हैं। एमएमआर का मतलब है मीजल्स, मम्पस और रूबेला। एमएमआर एक तरह के संक्रामक वायरस होते हैं जो खांसने, छींकने या फिर इन्फेक्टेड व्यक्ति का कप या ग्लास शेयर करने से भी फैल सकते हैं। हेपेटाइटिस बी एक तरह का लिवर इन्फेक्शन है जो हल्का या गंभीर हो सकता है। ये वायरस डिलीवरी के समय मां के जरिए बच्चे तक पहुंच सकता है या फिर जब बच्चा मां के बॉडी फ्लूइड्स के संपर्क में आए। कुछ वैक्सीन्स ऐसे हैं जो विशेष रूप से महिलाओं को कुछ प्रकार के इन्फेक्शन, कैंसर और ट्यूमर से बचाने के लिए बनाए गए है। आइए इन्‍हीं के बारे में वीडियो के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें। 

 

Disclaimer