Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अपने टेस्ट से समझौता किए बिना इस तरह करें वेट लॉस

    अधिकतर लोगों के लिए वेट लॉस करना इसलिए भी कठिन होता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके लिए उन्हें अपने टेस्ट के साथ समझौता करना पड़ेगा। 
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-02,17:11 IST
    Next
    Article
    tips to lose weight

    वेट लॉस करना बहुत से लोगों के लिए एक टफ टास्क होता है। दरअसल, हर व्यक्ति की खान-पान की आदतें अलग होती हैं। वे अपने टेस्ट के अनुसार फूड आइटम्स को सलेक्ट करते हैं और उसका सेवन करते हैं। वेट लॉस में आहार की एक मुख्य भूमिका होती है। इसलिए, जो लोग ओवर वेट होते हैं, उन्हें लगता है कि वे अपना वजन कम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे अपने टेस्ट के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं।

    जबकि ऐसा नहीं है। वेट लॉस करने का अर्थ यह नहीं है कि आप भूखे रहें या फिर अपनी पसंदीदा फूड आइटम्स से पूरी तरह से तौबा कर लें। बस जरूरी है कि आप अपने खाने को थोड़ा ट्विस्ट दें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से वेट लॉस कर सकती हैं और इसके लिए आपको अपने टेस्ट बड के साथ भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा-

    पोर्शन को करें कण्ट्रोल 

    how to loss weight

    बहुत से लोगों के लिए अपनी फेवरिट आइटम को छोड़ पाना संभव नहीं होता है। लेकिन एक अच्छी शुरुआत कभी भी की जा सकती है। ऐसे में अगर आप वेट लॉस करना चाहती हैं तो सबसे पहले आप पोर्शन कण्ट्रोल करना सीखें। मसलन, अगर आपको चॉकलेट खाना पसंद है तो आप एक बड़ी चॉकलेट खाने के स्थान पर सिर्फ एक पीस खाएं। इस तरह आप आसानी से अपने कैलोरी काउंट को काफी हद तक कम कर पाएंगी।

    इसे भी पढ़ेंं: बढ़ते वजन को कम करते हैं ये उपाय, कुछ दिनों में दिखता है असर

    फेवरिट फूड को दें ट्विस्ट

    वेट लॉस का अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपनी फेवरिट फूड को छोड़ दें। बस कोशिश करें कि आप उसे एक हेल्दी ट्विस्ट दें। मसलन, अगर आपको पिज्जा खाना पसंद है तो ऐसे में आप मैदा बेस के स्थान पर आटे से एक बेस बनाएं। इस तरह, जब आप आटे के बेस पर ढेर सारी सब्जियां डालकर उन्हें बेक करेंगी तो यह बेहद हेल्दी होगा।

    समय का रखें ध्यान

    time when you are eating

    कई बार हमें खाने से नुकसान इसलिए भी होता है, क्योंकि हम गलत समय पर गलत चीज खाते हैं। भले ही आप अपनी फेवरिट आइटम खाना चाहती हैं, तो ऐसे में आपको समय का ध्यान रखना चाहिए। आप रात को सोने से ठीक पहले खाने से बचें। इसी तरह, सुबह उठने के बाद 40 मिनट के भीतर अपना ब्रेकफास्ट ले लें। रात को देर से खाने और सुबह के समय बहुत देर तक भूखे रहने से आपका मेटाबॉलिज्म स्लो होता है और वेट लॉस में समस्या आती है। 

    अपने ऑयल को करें स्विच

    switch oil for weight loss

    अगर आप अपने फेवरिट फूड को हेल्दी बनाना चाहती हैं और उससे वजन कम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने ऑयल्स पर भी ध्यान दें। कोशिश करें कि आप हेल्दी ऑयल जैसे कि जैतून का तेल, एवोकाडो ऑयल या नारियल के तेल को चुनें। इनमें हेल्छी फैट्स होते हैं और जब इन्हें सीमित मात्रा में लिया जाता है तो फैट को जलाने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह भी कोशिश करें कि आप हर महीने अपना ऑयल बदलती रहें, जिससे आपकी बॉडी को ऑयल से आवश्यक पोषक तत्व मिल सकें।

    इसे भी पढ़ेंं: ये संकेत बताते हैं कि अब आपको वजन कम करने की है सख्त जरूरत

    तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स की मदद लें और बेहद आसानी से अपना वजन कम करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi