टीनएज बीमारियां और रोकथाम के तरीकों के बारे में जानें

By Pooja Sinha21 Aug 2020, 11:41 IST

टीनएज बचपन से जवानी के बदलाव वाली स्टेज है जो 10 से 19 साल के बीच होती है जब सेक्शुअल हार्मोन्स के साथ रिप्रोडक्टिव ऑर्गेन्स मेच्योर होने लगते हैं। टीनएज में कुछ बीमारियां जैसे एचआईवी, पीसीओडी, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीजेज परेशान करने लगती हैं। टीनएज के दौरान इन्‍हें संभालने के लिए जागरूकता और सही शिक्षा की जरूरत होती है और इसके स्वास्थ्य पर असर को लेकर टीनएज की जानकारी बढ़ाना इसकी रोकथाम का एक रास्ता हो सकता है। इसके अलावा इनकी रोकथाम के तरीकों और चिकित्‍सकीय उपायों पर ध्‍यान देकर इससे होने वाली जटिलताओं को रोका जा सकता है। टीनएज बीमारियां के लक्षण और रोकथाम के उपाय इस वीडियो के माध्‍यम से जरूर देखें।