वैसे तो ज्यादातर महिलाएं त्वचा की देखभाल, बालों की देखभाल और मेकअप के बारे में खुलकर बात करती हैं और साझा करती हैं। लेकिन आज भी महिलाएं हाइजीन से जुड़ी बातों को शेयर करने में हिचकिचाती हैं। आज भी हमारे समाज में स्वच्छता या हाइजीन को हमारे समाज एक वर्जित विषय समझा जाता है। जबकि स्वच्छता बनाए रखना महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है, न केवल स्वच्छ और ताजा महसूस करने के लिए, बल्कि UTI, BV आदि जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए भी। अगर आप भी स्वच्छता से जुड़ी कुछ अहम बातों को जानना चाहती हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें। इस वीडियों में मॉम ऑन द रन की ब्लॉगर अनुप्रिया कपूर आपको बताएंगी कि कैसे आप खुद को हाइजीन रख सकती हैं।