पीरियड्स में टैम्‍पोन को इस्‍तेमाल करने का सही तरीका सीखें

पीरियड्स के दौरान टैम्‍पोन कैसे इस्‍तेमाल कर सकते हैं इसका तरीका इस वीडियो में सीखें। 

Anuradha Gupta

पीरियड्स की प्रक्रिया से हर महिला को हर महीने गुजरना पड़ता है।  इस दौरान ब्‍लड फ्लो एकत्र करने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्‍ध हैं। टैम्‍पोन भी पीरियड्स के दौरान ब्‍लड फ्लो को एकत्र करने का एक अच्‍छा विकल्‍प है। मगर, इस विकल्‍प को चुनते वक्‍त आपको इसे इस्‍तेमाल करने का सही तरीका आना चाहिए। टैम्‍पोन को वेजाइना के अंदर कैसे डालना है और कैसे निकालना है, यह जानने के लिए आप इस वीडियो को देख सकती हैं। इस वीडियो में टैम्‍पोन को वेजाइना में डालने की विधि स्‍टेप बाय स्‍टेप बताई गई है। 

 

 

Disclaimer