प्रेग्नेंट महिलाओं को क्यों और कब लगवानी चाहिए Tdap की वैक्सीन

By Shruti Dixit24 Aug 2020, 20:20 IST

Tdap वैक्सीन लगवाने से Tetanus, Diphtheria और Pertussis जैसी प्रॉब्लम्स से सुरक्षा मिलती है। जैसा कि हम जानते हैं कि Pertussis यानि काली खांसी दुनिया भर में बच्चों को होने वाली सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक है ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ये सिंगल शॉट वैक्सीन है जिससे तीन तरह के इन्फेक्शन से छुटकारा मिलता है। इस वैक्सीन को कब लगवाया जाए और मां और बच्चे के लिए ये कैसे असरदार है ये सब जानने के लिए ये वीडियो पूरा देखें।