अगर आपको कोकोनट और चॉकलेट दोनों का स्वाद भाता है तो इस बार सर्द मौसम में हॉट चॉकलेट की जगह कोकोनट हॉट चॉकलेट का मजा उठाएं।
अगर आपके बच्चे भी हरी सब्जियां खाने से आनाकानी करते हैं तो यह अचारी आलू परवल की सब्जी उन्हें बहुत पसंद आएगी।
अगर बच्चों को मैगी और पिज्ज़ा दोनों ही पसंद हैं तो आप बना सकती हैं एक ऐसी रेसिपी जिसमें इन दोनों ही चीज़ों का मज़ा आए।
पनीर रैप खाना बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बहुत पसंद होता है। आइए इसे घर में बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानें।
विंटर सीजन में अगर आपको स्वाद के साथ सेहत का भी लुत्फ उठाना है तो आपको गुड़ और आटे का हलवा खाना चाहिए।
अगर चीज रेसिपीज आपको पसंद हैं तो मक्खन और ब्रेड क्रम्ब्स वाली टेस्टी मैक एंड चीज रेसिपी आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।
सर्दियों में गर्मागर्म पराठों के साथ कुछ तीखा खाना चाहती हैं तो टेस्टी और हेल्दी मूली की चटनी ट्राई करें।
बैंगन का स्वाद वैसे तो बच्चों को पसंद नहीं होता, लेकिन उनके लिए ये इटैलियन बैंगन की रेसिपी बनाई जा सकती है जो उन्हें काफी अच्छी लगेगी।
अगर आप भी जल्दी ही नई दुल्हन बन ससुराल जानें वाली हैं तो रसोई की रस्म के लिए स्वादिष्ट बादाम के हलवे की रेसिपी बनाना सीख लें।
अगर आप जल्द ही बनने वाली कोई केक रेसिपी ढूंढ रही हैं तो आप ओरियो केक की ये आसान सी रेसिपी ट्राई करें।
अगर आपका बच्चा लंच बॉक्स में वहीं पुराने फू आइटम खा-खा कर बोर हो चुका है, तो आपको इस बार लंच बॉक्स में नूडल्स कटलेट रखने चाहिए।
मैकरोनी का नाम सुनते मुंह में पानी आ जाता है। आपको अगर मैकरोनी खाना पसंद है तो आप इसकी चाट को घर में आसानी से बना सकती हैं।