Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    होंठों के आस-पास दिखने लगी हैं झुर्रियां, रोजाना करें 2 एक्‍सरसाइज

    अगर रोजाना चेहरे एक्‍सरसाइज की जाए तो चेहरे की झुर्रियों को बहुत ही आसानी से कम किया जा सकता है। आइए इन एक्‍सरसाइज के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।  
    author-profile
    Updated at - 2023-03-05,10:00 IST
    Next
    Article
    facial exercises for wrinkles around mouth

    बढ़ती उम्र के साथ स्किन में कोलेजन की मात्रा कम हो जाती है। इससे चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं। लेकिन सबसे पहले समस्‍या आपके होंठों के आस-पास दिखाई देने लगती है। होंठों के आस-पास झुर्रियों का आना बहुत ही आम है क्‍योंकि चेहरे के अन्‍य हिस्‍सों की तुलना में इस हिस्‍से की त्‍वचा थोड़ी पतली होती है। 

    इससे चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर दिखने लगता है और महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए पॉर्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराती हैं, केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं और झुर्रियों से छुटकारा दिलाने वाले तरह-तरह के उपायों की खोज में रहती हैं। लेकिन अब आपको कहीं भी जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको 2 ऐसी फेस एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो आप घर पर आसानी से करके होंठों के आस-पास दिखने वाली झुर्रियों को कम कर सकती हैं। इन एक्‍सरसाइज की जानकारी हमें फिटनेस एक्‍सपर्ट प्रियंका जी दे रही हैं।   

    पहली एक्‍सरसाइज

    exercise for wrinkles around mouth

    इस एक्‍सरसाइज को आप कहीं भी आसानी से कर सकती हैं। यह त्‍वचा में कसाव वाली असरदार एक्‍सरसाइज है। इससे होंठों की मसल्‍स को मजबूती मिलती है। 

    • इसे करने के लिए पीठ को सीधा करके बैठ जाएं।
    • अपने मुंह में जितनी हो सकेकी हवा भर लें।
    • इसे 10 सेकंड के लिए टाइट करके रखें।
    • अपनी सांस रोक कर रखें।
    • फिर सांस छोड़ें और मुंह से हवा भी निकाल दें।
    • एक्‍सरसाइज को कई बार दोहराएं।

    दूसरी एक्‍सरसाइज

    wrinkles around mouth exercise

    गाल की मसल्‍स त्वचा को लिफ्ट और टाइट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। गालों की मसल्‍स को मजबूत करने से मुंह के आस-पास लाइन्‍स को कम करने में मदद मिल सकती है। 

    • मुंह के चारों ओर प्रेशर डालने के लिए इंडेक्‍स फिंगर्स के टिप का इस्‍तेमाल करें।
    • प्रेशर के साथ होंठों को जितना हो सके अलग करके स्‍माइल करें।
    • लगभग 5-10 सेकंड के लिए स्‍माइल को रोककर रखें। 
    • फिर रिलैक्‍स करें और एक्‍सरसाइज को दोबारा करें। 
    • 15 से 30 रेप्‍स में एक्‍सरसाइज को करें। 

    Recommended Video

    शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में चेहरे की मसल्‍स का इस्‍तेमाल बहुत कम किया जाता है। लेकिन रेगुलर चेहरे की एक्‍सरसाइज इन मसल्स पर काम करती है, ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ावा दे सकती हैं और सेल्‍स को ऑक्सीजन और पोषण से भर देती हैं जिससे आप जवां दिखाई देती हैं। 

    आप भी इन 2 आसान फेशियल एक्‍सरसाइज की मदद से झुर्रियों को कम कर सकती हैं। अगर आपको भी हेल्‍थ या ब्‍यूटी से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

    Image Credit: Shutterstock.com 

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi