Yoga For Legs: ये 3 तरह की एक्सरसाइज Legs को रखेंगी मजबूत

By Ira Trivedi13 Mar 2023, 16:58 IST

हर कोई चाहता है कि उनकी Legs मजबूत और लचीली रहें और इसके लिए हम रोजाना एक्सरसाइज की मदद लेते हैं। यहां इस वीडियो में आपको पैरों को Toned और Flexible बनाने के लिए 3 तरह की योगा एक्सरसाइज  के बारे में जानने को मिलेगा। बता दें कि इस वीडियो में योगा ट्रेनर- इरा त्रिवेदी आपको बताएंगी कि पैरों को इन आसान एक्सरसाइज का रोजाना अभ्यास करने के क्या फायदे हैं। अब पूरा वीडियो देखें!