Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन चार तरीकों से अपने पार्टनर की वेट लॉस में करें मदद

    अगर आपका पार्टनर वेट लॉस जर्नी पर है तो उसका साथ दें। ऐसे में यकीनन न उन्हें हौसला मिलेगा, बल्कि आपका सपोर्ट पाकर वह वजन घटाने में सफल भी हो सकते हैं। ये टिप्स अपनाकर आप उनका साथ दे सकते हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-02-04,10:00 IST
    Next
    Article
    easy tips to help to partner lose weight

    मोटापा कई बीमारियों की जड़ है। डायबिटीज से लेकर बीपी व पीसीओडी तक, कई समस्याएं तब अपने पैर पसारने लगती हैं, जब व्यक्ति का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस स्थिति में केवल दो ही रास्ते होते हैं। या तो आप जीवनभर दवाई का सेवन करते रहें या फिर अपने वजन को कम करने एक हेल्दी लाइफ जीएं। यकीनन दूसरा ऑप्शन कई मायनों में लाभदायक है। 

    ऐसे में हम वेट लॉस करने का मन बनाते हैं। कुछ वक्त तक कड़ी मेहनत भी करते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही हम फिर से अपनी पुरानी लाइफस्टाइल को अपनाते हैं। इस स्थिति में वजन कम नहीं हो पाता है। हालांकि, इस वेट लॉस जर्नी में अगर किसी का साथ मिल जाता है तो यह राह काफी आसान हो जाती है। अगर आपके पार्टनर भी अपना वजन कम करने की कोशिशों में लगे हैं तो आप इन आसान तरीकों को अपनाकर उनकी मदद कर सकती हैं- 

    पार्टनर के साथ मिलकर करें वर्कआउट

    partners workout

    वेट लॉस के लिए आहार और एक्सरसाइज दो चीजों पर ध्यान देना सबसे जरूरी होता है। लेकिन अक्सर लोग वर्कआउट ना करने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने लग जाते हैं। खासतौर से, जब वे वर्कआउट करना शुरू करते हैं तो ऐसे में उन्हें बॉडी पेन होता है और वे एक्सरसाइज से बचते हैं। इस स्थिति में आप अपने पार्टनर को सपोर्ट करने के लिए उनके साथ मिलकर एक फिटनेस रूटीन बनाएं। फिर चाहे बात योगा क्लास की हो या फिर जुम्बा की। जिम जाना हो या पार्क में वॉक करना हो, जो आपके पार्टनर को पसंद हो, आप उनके साथ मिलकर वर्कआउट करें।

    इसे भी पढ़ें: मोटापे से छुटकारा दिलाते हैं ये 4 टिप्‍स, 1 महीने में दिखेगा बदलाव

    वेट लॉस रेसिपीज करें ट्राई

    बहुत से लोग वजन तो कम करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए तरह-तरह की रेसिपीज को बनाना उनके लिए संभव ही नहीं होता है। यही कारण है कि वे सही तरह से अपनी डाइट को फॉलो नहीं कर पाते हैं और फिर उन्हें वेट लॉस में मदद नहीं मिलती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को सपोर्ट करें। अगर आपके पार्टनर वेट लॉस के लिए किसी खास डाइट को फॉलो करना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनकी डाइट में लिखी हुई वेट लॉस रेसिपीज को बनाकर उन्हें दें। इससे यकीनन उनके लिए वजन कम करना काफी आसान हो जाएगा। 

    अपनी किचन को करें क्लीन

    help your partner to lose weight

    जब आंखों के सामने फेवरिट फूड होता है तो खुद को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। जरा सोचिए कि अगर आप स्नैकिंग कर रही हैं और पार्टनर को सूप पीने के लिए दे रही हैं तो ऐसे में वे इसके लिए कभी भी तैयार नहीं होंगे। इसलिए, अगर आप सच में अपने पार्टनर को सपोर्ट करना चाहती हैं तो अपनी किचन को क्लीन करें। मसलन, अपनी किचन में आप पैकेज्ड फूड, स्वीट आइटम्स आदि को बाहर कर दें। जब किचन में चॉकलेट, बिस्कुट व नमकीन जैसी चीजें होंगी ही नहीं, तो ऐसे में उन्हें इन चीजों को खाने की क्रेविंग भी काफी कम होगी (क्रेविंग से बचने के टिप्स)। 

    इसे भी पढ़ें: सुबह करेंगी सिर्फ ये 6 काम तो वजन होगा सुपर फास्‍ट तरीके से कम

    लगातार करें मोटिवेट

    बेहतर वेट लॉस के लिए लगातार मोटिवेशन की जरूरत होती है। हालांकि, अधिकतर लोगों में इसकी कमी होती है और इसलिए वे अपनी वेट लॉस जर्नी  शुरू तो करते हैं, लेकिन फिर वे उसे बीच में ही छोड़ देते हैं। इस कंडीशन में आप उन्हें सपोर्ट करें। आप उनके छोटे-छोटे गोल्स पूरा करने पर उन्हें बधाई दें। साथ ही, उनके मन में यह भी विश्वास जगाएं कि वे अपनी वेट लॉस जर्नी को आसानी से पूरा कर सकते हैं। आपके कुछ पॉजिटिव शब्द उनके भीतर एक ऊर्जा का संचार करेंगे।

    तो अब आप भी इन आसान तरीकों को अपनाकर अपने पार्टनर को फिर से शेप में लाने में उनकी मदद करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- freepik

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi