किसी भी चीज़ का ज़रूरत से ज्यादा होना उसे बहुत अजीब बना देता है और ऐसा ही हुआ इस सप्ताह हमारे बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ के साथ। किसी ने कैरी किया ओवर शायनी ड्रेस तो किसी की ड्रेस ओवर प्रिंटेड होने की वजह से शामिल हुई Worst Looks Of The Week की इस लिस्ट में –
1स्वरा भास्कर

इटली में हुए एक फैशन शो में स्वर ओहैला ख़ान के लिए रैम्प पर चलीं। यह ड्रेस हमें ओवर प्रिंटेड के साथ साथ ओवर फ्रिल्ड भी लगी। लहंगे में फ्रिल तक ठीक था मगर मैचिंग टॉप पर भी फ्रिल्स! जैसे प्रिंट का लहंगा वैसा टॉप और वैसा ही हेयर बैंड... टॉप और हेयर बैंड अगर प्लेन-कलर का होता तो शायद यह लुक अच्छा लगता। भास्कर चुरासिया का मेकअप और ब्रैंड अनमोल ज्वेलर्स का नैक-पिस बहुत खूबसूरत है।
2कियारा आडवाणी

ओवर शायनी की बात की जाए तो कियारा आडवाणी ने इस सप्ताह कैरी किया यह Shehlaa By Shehla Khan का यह सुपर शायनी पिंक 3 पिस सूट। वाइड लेंथ की पैंट्स और क्रॉप टॉप और इसके साथ कोर्ट-स्टाइल जैकेट... सबकुछ इतना शायनी... यह लुक किआरा पर बिलकुल सूट नहीं कर रहा।
3इलियाना डि’क्रूज़

ओवर प्रिंटेड ड्रेसेज़ की लिस्ट में खुद को शामिल किया इलियाना डि’क्रूज़ ने भी। इलियाना ने MADISON ब्रैंड की यह ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट्स की हाई नैक वाली ड्रेस पहनी। सनम रातंसी ने इलिअना को स्टाइल किया है। लेकिन, उनपर ये ओवर प्रिंटेड और ओवर फ्रिल्ड ड्रेस बिलकुल अच्छी नहीं लग रही। इलियाना के फुटवियर भी इस ड्रेस से मैचिंग है।
4आलिया भट्ट

RED Valentino की ब्लैक मिनी ड्रेस अगर सिर्फ प्लेन होती और उसपर सिल्क कपड़े की फ्रिल्स नहीं होते तो यह सरेस उनपर ज्यादा अच्छी लगती। हालांकि, व्हाइट कॉलर स्टाइल काफी अच्छा लग रहा है मगर सिल्की फ्रिल्स ने उनके इस लुक को बिगाड़ दिया है। बता दें कि अमी पटेल ने इन्हें स्टाइल किया है।
5परिणीति चोपड़ा

इंडियन आउटफिट बहुत ही कम worst looks में शामिल होता है। परिणीति चोपड़ा ने इस सप्ताह अपने इंडियन लुक्स पर थोड़ा एक्सपेरिमेंट किया जो हमें बिलकुल पसंद नहीं आया। पायल खंडवाला के इस पीकॉक-ब्लू और गोल्डन प्रिंट के लहंगे के साथ उन्होंने कैरी किया साटन प्लेटेड का पोंचो जो एक साथ मत्ची नहीं हो रहा। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की जो की लम्बी होती तो ज्यादा अच्छी लगती।
6कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन ने कैरी किया मैचिंग सूट पिस जो उनपर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। Zara के लाइट ब्राउन सूट के साथ उन्होंने कैरी किया व्हाइट इनर टॉप। यह कलर कॉम्बिनेशन ठीक है मगर सूट-स्टाइल अच्छा नहीं लग रहा। वैसे Truffle Collection के ब्लैक हील्स, Diosa by Darshan Dave की स्टड-स्टाइल इअरिंग और सहर अहमद गांधी द्वारा किया गया मेकअप बहुत अच्छा है।
7राधिका आप्टे

राधिका आप्टे अपने लुक्स के साथ कम ही एक्सपेरिमेंट करती हैं और अब धीरे धीरे उनकी चॉइस अच्छी हो रही है मगर, परफेक्ट होने में अभी भी टाइम है। राधिका हमें हाल ही में एक इवेंट पर इस चेक्स प्रिंटेड बटन-स्टाइल के स्कर्ट में नज़र आईं जो काफी अच्छा लग रहा था मगर उसके साथ उन्होंने मैच किया साटन का डीप-V-नैक का टॉप जो उनकी स्कर्ट के साथ मैच नहीं हो रहा था। ड्रेस के हिसाब से मेकअप भी हमें थोड़ा लाउड लगा।