Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक की लिस्ट में शामिल हैं मौनी रॉय, प्रीति जिंटा, अनुष्का शर्मा...

    इस वीक भी कुछ एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में फेल हुईं, किसी का ओवर फ्रिल्ड ड्रेस तो किसी का ओवर प्रिंटेड मैचिंग सूट बने वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक।
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Editorial
    Published - 05 Apr 2019, 17:51 ISTUpdated - 05 Apr 2019, 18:29 IST
    dianapenty mouni worst look black

    इस वीक भी कुछ एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में फेल हुईं, किसी का ओवर फ्रिल्ड ड्रेस तो किसी का ओवर प्रिंटेड मैचिंग सूट बने वर्स्ट लुक्‍स ऑफ़ द वीक। इस लिस्ट में शामिल है सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और मौनी रॉय भी। आइए पूरी लिस्ट देखें। 

    1सोनाक्षी सिन्हा

    Image Courtesy: Instagram.com (@aslisona)
    sonakshi worst look blue inside  ()

    सबसे पहले तो हमें सोनाक्षी सिन्हा पर यह ब्राइट ब्लू कलर बिलकुल अच्छा नहीं लगा। ब्रैंड Atelier Zuhra की ये ओवर फ्रिंज ट्यूब स्टाइल फ्लोर लेंथ ड्रेस सोनाक्षी पर बिलकुल अच्छी नहीं लग रही। अगर ये ड्रेस नी-लेंथ की होती और कोई दूसरे कलर में तो शायद यह सोनाक्षी पर अच्छी लगती। हालांकि, ज़ोया ज्वेलर्स की डायमंड ज्वेलरी और मेकअप बहुत अच्छा लग रहा था।

    इसे जरूर पढ़ें: करीना, काजोल और तापसी समेत इन एक्ट्रेस का स्टाइल बना Worst Looks Of The Week

    2अनुष्का शर्मा

    Image Courtesy: Instagram.com (@dicekayek)
    anushka worst look yellow inside  ()

    ब्रैंड Dice Kayek के इस ब्राउन एंड ब्लैक चेक्स प्रिंटेड सूट पैंट्स में अनुष्का बहुत वीयर्ड लग रही हैं। अनुष्का पर इस तरह के मेटालिक, स्लीकी लुक अच्छे नहीं लगते। प्रिंटेड शर्ट, मैचिंग सूट और उसके साथ मैचिंग पैंट्स, यह हमें बहुत ही ओवर प्रिंटेड लगा। इसपर अनुष्का के साइड पार्टेड स्लीक हेयरबन भी उनपर सूट नहीं हो रहा। बता दें कि Allia Al Rufai ने अनुष्का को स्टाइल किया है।

    3तापसी पन्नू

    Image Courtesy: Instagram.com (@devs213)
    tapsee worst look dress inside  ()

    तापसी के इस लुक की सबसे पहली चीज़ जो हमें अच्छी नहीं लगी वो है तापसी का हेयरस्टाइल। साइड परते स्पाइकी हेयरस्टाइल लुक तापसी पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। राहुल मिश्र द्वारा डिजाइन की गई यह मल्टी कलर लायनिंग प्रिंटेड ड्रेस को पूरी तरफ प्रिंटेड होना चाहिए था। इसके बीच ब्लैक कलर का पैच बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। लेकिन, सान्या शदादपुरी द्वारा किया गया स्मोकी आय मेकअप हमें बहुत अच्छा लगा।

    4मौनी रॉय

    Image Courtesy: Instagram.com (@ankiitaapatel)
    mouni  worst look black inside  ()

    स्पोर्टी लुक को कैरी करने का मौनी रॉय का यह स्टाइल हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा।डिज़ाइनर नरेंद्र कुमार के कलेक्शन की ये ब्लैक मिनी ड्रेस का पैटर्न हमें कुछ ख़ास इम्प्रेस नहीं कर पाया। वन साइड शोल्डर और वेस्ट साइड कट की जगह अगर ये ड्रेस ट्यूब स्टाइल में होती तो ज्यादा अच्छी लगती। हालांकि मौनी रॉय ने इसे व्हाइट शूज़ के साथ कैरी करके बहुत अच्छा किया।

    5सोनम कपूर

    Image Courtesy: Instagram.com (@sonamkapoor)
    sonamkapoor worst look blue inside  ()

    ब्रैंड EZRA COUTURE की ये ऑल व्हाईट फ्लोर लेंथ ड्रेस वैसे तो काफी अच्छी है मगर, इसका ओवर फ्रिल्ड शोल्डर स्टाइल हमें अच्छा नहीं लगा। हाई नैक के साथ अगर ये ड्रेस वन साइड शोल्डर या फिर ट्यूब स्टाइल में होती तो अच्छी लगती। मैचिंग बेल्ट की जगह भी कोई और कलर होता तो यह लुक सोनम पर अच्छा लगता। SABOO at AJSK के कलेक्शन में से एक यह गोल्डन ईयर रिंग भी काफी ओल्ड स्टाइल लगी। हालांकि, सोनम का टाइट पोनी टेल और मेकअप बिलकुल टू द पॉइंट था।

    6प्रीति जिंटा

    Image Courtesy: Instagram.com (@leepakshiellawadi)
    priety worst look blue inside  ()

    ROBERT ABI NADER की ये ब्लैक वन साइड शोल्डर बॉडी फिट ड्रेस प्रीति जिंटा पर सूट नहीं हो रही। इसका वन साइड शोल्डर या तो स्लीवलेस होना चाहिए था या फिर फुल स्लीव्स, लेकिन यह मिनी शोल्डर इस ड्रेस की डिजाइन को बिगाड़ रहा है। नी लेंथ से ड्रेस को जो फ्रिल मिला है वो कागी अच्छा लगा रहा है। प्रीति अपने हेयरस्टाइल के साथ भी कुछ अच्छा कर सकती थीं। हमें इनका मेकअप भी थोड़ा अधूरा सा लगा।

    इसे जरूर पढ़ें: वर्स्ट looks ऑफ़ द वीक में Old Fashion कैरी करती नज़र आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस

    7डायना पेंटी

    dianapenty worst look blue inside  ()

    D O L L Y J की ये ब्लैक डीप वी नैक स्टाइल की ड्रेस भी सोनम की ड्रेस की तरह शोल्डर स्टाइल की वजह से वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक का हिस्सा बनीं।  हालांकि डायना पेंटी ने इस लुक को बहुत ही खूबसूरती से ब्लैक हील्स और परफेक्ट मेकअप के साथ कैरी किया। मगर, शोल्डर डिजाईन और स्लीकी स्ट्रेट हेयर्स हमें डायना पर बिलकुल अच्छे नहीं लगे।