तो, इस वीक हमारे वर्स्ट लुक्स में शामिल हैं कुछ ओवर शायनी और मल्टी कलर के आउटफिट और कुछ मिक्स मैच कॉम्बिनेशन। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित का भी नाम है, देखिए पूरी लिस्ट-
1 सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा इस वीक मैचिंग पैंट-सूट स्टाइल में दिखीं मगर यह सूट काफी शायनी था। मल्टी कलर के स्ट्रिप प्रिंटेड इस आउटफिट में पैंट्स को अगर पेंसिल फिट किया जाता तो ज्यादा अच्छा लगता, वाइड लेंथ सोनाक्षी पर सूट नहीं हो रहा। सोनाक्षी का मेकअप ठीक है मगर, हेयरस्टाइल भी हमें कुछ ख़ास पसंद नहीं आई। बता दें कि मोहित राय ने सोनाक्षी को स्टाइल किया है।
इसे जरूर पढ़ें: वर्स्ट looks ऑफ़ द वीक में Old Fashion कैरी करती नज़र आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस
2भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने निखिल थाम्पी के इस सिल्वर शायनी जम्पसूट को कैरी किया जो उनपर ठीक ठाक ही लग रहा था मगर, उनका लुक उनके लाउड मेकअप की वजह से इस लिस्ट में शामिल हुआ है। स्लिवर जम्पसूट के साथ कॉपर लौंग ईयर रिंग्स भी मैच नहीं हो रही थी।
3माधुरी दीक्षित

ब्रैंड zara का डेनिम शर्ट और Only India का येलो ब्लू एंड व्हाइट कलर का स्कर्ट दोनों ही काफी अच्छे हैं मगर इन्हें एक साथ कैरी करने का माधुरी का फैसला सही नहीं था। ब्राउन बेल्ट के साथ डार्क ब्राउन हील्स होते तो अच्छा लगता मगर माधुरी ने डार्क न्यूड कलर के हील्स कैरी किये। हालाँकि, लेखा गुप्ता द्वारा किया गया मेकअप बहुत अच्छा लग रहा था।
4हुमा कुरैशी

Falguni Shane Peacock का यह नेवी ब्लू कलर का सूट पैंट और सिल्वर स्टड्स के वर्क का इनर टॉप हुमा कुरैशी पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। Jimmu Choo के शायनी पंप्स बहुत अच्छे लग रहे हैं मगर इस आउटफिट के साथ मैच नहीं हो रहे। मोहित राय ने हुमा को स्टाइल किया है। वैसे हुमा का मेकअप और स्ट्रेट हेयर्स हमें बहुत अच्छे लगे।
5 बिपाशा बासु

बिपाशा बासु का यह लुक काफी ओल्ड फैशन्ड लग रहा था। Rocky Star का यह मैरून दीप नैक आउटफिट और उसपर किया गया गोल्डन वर्क काफी पुराना स्टाइल लगा। लेकिन, Billy Manik ने बिपाशा का मेकअप काफी अच्छा किया है और उमें लगता है कि बिपाशा अपने बालों के साथ भी कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती थीं।
6सान्या मल्होत्रा

सान्या मल्होत्रा की यह ड्रेस नालन्दा भंडारी ने डिजाइन की है जो बेहद सुन्दर है मगर सान्या के बॉडी टाइप के लिए नहीं है। सान्या इसे लॉन्ग एअरिंग्स और खुले बालों के साथ कैरी करती तो शायद अच्छा लगता। ड्रेस के साथ ब्लैक बेल्ट भी सूट नहीं हो रहा।
इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर की लूज़ आउटफिट और कृति सेनन की फ्रिल्ल्ड पैंट्स बने वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक
7 ऐश्वर्या राय बच्चन

इस वीक ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस स्लिस्ट में शामिल हुईं। ब्लैक पैंट्स के साथ ऐश्वर्या ने सिल्वर इनर टॉप और फ्लोर लेंथ का फ्लॉवर प्रिंटेड व्हाइट लॉन्ग जैकेट कैरी किया जो अच्छा कॉम्बिनेशन नहीं है बल्कि, काफी इक्स एंड मैच लग रहा है। ऐश्वर्या ने अपने बालों को भी सिर्फ स्ट्रेट लुक दिया। ऐश्वर्या के इस लुक में हमें सिर्फ उनका मेकअप अच्छा लग रहा है।