Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    वर्स्ट ड्रेस ऑफ़ द वीक में ना इंडियन लुक अच्छा था और ना ही वेस्टर्न, शामिल हैं अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा का भी नाम

    यहाँ तक कि ईशा गुप्ता द्वारा कैरी किया गया इंडियन लुक भी कुछ ख़ास नहीं था। आइये आपको दिखाते हैं वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक
    author-profile
    • Shikha Sharma
    • Her Zindagi Editorial
    Published - 21 Sep 2018, 19:16 ISTUpdated - 25 Sep 2018, 13:10 IST
    worst dress bollywood actress main

    हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी कुछ एक्ट्रेस अपने लुक्स से कुछ ख़ास इम्प्रेशन नहीं जमा पाई। इस लिस्ट में शामिल हैं अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा का भी नाम। यहाँ तक कि ईशा गुप्ता द्वारा कैरी किया गया इंडियन लुक भी कुछ ख़ास नहीं था। आइये आपको दिखाते हैं वर्स्ट लुक्स ऑफ़ द वीक-

    1अनुष्का शर्मा

    worst dress bollywood actress anushka sharma

    अनुष्का शर्मा ने हाल ही में साहिल कोचर और एलेक्स एंड ब्रिमैन के इस आउटफिट को अपनी आने वाली फ़िल्म ‘सुई धागा’ के प्रमोशन के लिए चुना। प्रमोशन्स के दौरान अनुष्का काफी स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं मगर, उनका यह लुक हमें बिलकुल अच्छा नहीं लगा। फ्लावर प्रिंट और ब्लैक नेट का फ्रिल स्टाइल कुछ ख़ास नहीं था। इसके साथ अनुष्का ने अपने बालों को भी टाइट बन बनाया है जो बिलकुल सूट नहीं हो रहा है।

    2ईशा गुप्ता

    worst dress bollywood actress esha gupta

    ऐसा बहुत कम होता है कि इंडियन ड्रेस अच्छी न लग रही हो और ऐसा ही कुछ हुआ इस सप्ताह ईशा गुप्ता के साथ। अनीता डोंगरे का यह डार्क ब्लू और गोल्डन एम्ब्रोइडेड लहंगा ईशा पर बिलकुल सूट नहीं हो रहा। अगर ये मजेंटा पिंक या कोई और रंग का होता तो शायद अच्छा लगता। इसके साथ पिंक लिप शेड भी बिलकुल नहीं जंच रहा।

    3सोहा अली ख़ान

    worst dress bollywood actress soha ali khan

    नेहा बिजलानी और करीना परवानी द्वारा स्टाइल किये गए इस येलो प्लेन सलवार सूट और मैचिंग गोल्डन पैच का यह दुपट्टा है तो अच्छा मगर सोहा अली ख़ान को इसे किसी और कलर के कॉन्ट्रास्ट के साथ पहनना चाहिए था। गोल्डन इअरिंग में ग्रीन स्टड्स हैं इसी से मैच करते हुए जूती पहनतीं या फिर दुपट्टे में कोई ग्रीन शेड होता तो यह लुक जयादा अच्छा लगता। वहीँ उनकी हेयरस्टाइल भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं लग रही।

    4डायना पेंटी

    worst dress bollywood actress diana

    मनीष मल्होत्रा के इस ऑउटफिट के रंग के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता था। फ्लावरी प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस के सतह प्लेन दुपट्टा भी थोड़ा आउट डेटेड लग रहा है। और शायद अच्छा लग सकता था अगर डायना इसे सिल्वर बेल्ट के साथ कैरी नहीं करती तो! हालांकि, मेकअप और हेयर्स परफेक्ट लग रहे हैं।

    5मलाइका अरोड़ा

    worst dress bollywood actress malaika arora

    वैसे तो मलाइका अरोड़ा हमें इम्प्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ती मगर इस बार उनका लुक हमें कुछ ख़ास पसंद नहीं आया। मलाइका अरोड़ा T H Y M के इस ग्रीन शिमरी ऑउटफिट को कुछ और तरीके से कैरी कर सकती थीं। ग्लीतरी टॉप के साथ ये वाइड लेंथ की पैंट्स बिलकुल सूट नहीं हो रही हैं। इसके नीचे कोई फ्रिल्ड स्कर्ट होता तो शायद यह लुक बेहतर हो सकता था।

    6सोनाक्षी सिन्हा

    worst dress bollywood actress sonakshi sinha

    मेकअप बहुत ही अच्छा है मगर अनामिका खन्ना के इस सिल्वर व्हाईट वर्क के पैंट्स और मैचिंग टॉप और जैकेट के साथ साड़ी स्टाइल दुप्पटा नहीं होना चाहिए था। हाथ में रिंग और इअरिंग हैं लारा मोराखिया की जो ठीक-ठाक लग रही हैं। पिंक लिप्स भी इस लुक पर सूट हो रहे हैं मगर, आउटफिट को किसी और स्टाइल से कैरी करना चाहिए था।

    7तापसी पन्नू

    worst dress bollywood actress tapsee pannu

    तापसी पन्नू उन अभिनेत्रियों में से एक है जो एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरती भले ही यह फेल हो जाए जैसे की इस सप्ताह हुआ है। ब्लैक कपड़े पर गोल्डन पैच के इस मिनी ऑउटफिट में तापसी अच्छी नहीं लग रही, मेकअप भी इस ऑउटफिट के साथ नहीं जंच रहा। इअरिंग और फुटवियर अच्छे हैं मगर इस ऑउटफिट का पैटर्न तापसी पर नहीं जंच रहा।