साड़ी है सबसे ज्यादा स्टाइलिश, देखिये हैंडलूम साड़ियों की सबसे ज्यादा वेरायटी एक साथ

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से हैंडलूम साड़ी लवर्स छायी हुई हैं। डेली अपनी एक खूबसूरत साड़ी में तस्वीर पोस्ट करते हुए वो पोस्ट में साड़ी की खासियत के बारे में भी बातें करती हैं। 

Abhilasha Aggarwal

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से हैंडलूम साड़ी लवर्स छायी हुई हैं। डेली अपनी एक खूबसूरत साड़ी में तस्वीर पोस्ट करते हुए वो पोस्ट में साड़ी की खासियत के बारे में भी बातें करती हैं। हम बात कर रहे हैं #SixYardsAnd365Days ग्रुप की। ये ग्रुप कुछ साल पहले 4 महिलाओं ने मिलकर शुरु किया था। वो हर रोज़ साड़ी पहनकर अपनी एक तस्वीर शेयर करती थी और उसके बारे में लिखती थी। धीरे-धीरे उनके ग्रुप के साथ हज़ारों और महिलाएं जुड़ी जिससे हैंडलूम के बिज़नेस करने वाले कारीगरों को मदद मिली। 

ये सभी महिलाएं जब भी मौका मिलता है एक साथ मिलकर अपनी खूबसूरत साड़ियों को फ्लॉन्ट करती हैं। अपनी साड़ी के बारे में बात करती हैं। हैंडलूम की साड़ी जितनी खूबसूरत दिखती हैं वो उतनी ही महंगी भी होती हैं। किसी भी तरह की एक हैंडलूम साड़ी को बनाने में कारीगरों को बेहद मेहनत करनी पड़ती है। कुछ साड़ियां एक हफ्ते में तैयार हो जाती हैं तो पटोला सिल्क जैसी कुछ साड़ियों को तैयार करने में कारीगरों को कई महीने भी लग जाते हैं। यही वजह है कि इन साड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा होती है।

Disclaimer