आज के समय में फुटवियर सिर्फ पैरों की जरूरत मात्र नहीं है, बल्कि हमारे लुक का एक अहम भी हिस्सा हैं। इसलिए हमारे वार्डरोब में फुटवियर का एक अलग ही हिस्सा होता है, जिसमें कैजुअल्स से लेकर पार्टी वियर आदि फुटवियर शामिल होते हैं। इतना ही नहीं, कई बार हम अपने आउटफिट के हिसाब से नए फुटवियर भी खरीद लेते हैं।
ऐसा इसलिए फुटवियर किसी भी ड्रेस में स्टाइल जोड़ते हैं और खासतौर पर लड़कियों को स्टाइल आइकन बनाने में मदद करते हैं। सर्दियों के मौसम में जब तक आपके पास स्टाइलिश फुटवियर न हों तब तक आपके फैशन में नयापन नहीं जोड़ा जा सकता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे शूज या बूट के ऑप्शन देंगे, जो स्टाइलिश लुक के लिए आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होने चाहिए।
1किटन हील्स

ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप सर्दियों के मौसम में किटन हील्स ट्राई कर सकती हैं। ये हील्स आपके लुक को स्टाइलिश दिखाने के साथ आपकी हाइट भी ज्यादा दिखाएगी। इन हील्स को आप अपने किसी भी वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ मैच करके पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं।
2वेज हील्स

आपको मार्केट में कई तरह की हील्स मिल जाएंगी, लेकिन सर्दियों के मौसम में वेज हील्स आपको स्टाइलिश लुक दे सकते हैं और ये हील्स न केवल सुंदर लगती हैं बल्कि मजबूत भी होती हैं। ये हील्स ज्यादा कंफर्टेबल होने के साथ आपको स्मार्ट लुक भी देती हैं। ये वेज हील्स बूट्स की तुलना में ज्यादा सुरक्षित भी होते हैं।
3पंप्स हील्स

पंप्स हील्स देखने में बेहद ट्रेंडी और कूल दिखाई देती हैं, जिसे आसानी से हर ड्रेस पर कैरी किया जा सकता है। मगर इस तरह की हील्स फॉर्मल ड्रेस पर काफी अच्छी लगती हैं। आप जैकेट के साथ भी इसे आसानी से वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स आपको मार्केट में लगभग 500 से 100 के बीच आसानी से मिल जाएंगी।
4शूज

अगर आप सर्दियों के मौसम में कहीं ट्रैकिंग या हाइकिंग की प्लानिंग कर रही हैं, तो ये बूट्स आपके लिए परफेक्ट हैं। ये बूट्स आपको परफेक्ट लुक देने के साथ आपके लिए कम्फर्टेबल भी हैं। ट्रेकिंग और हाइकिंग बूट्स की एक उत्कृष्ट जोड़ी के बिना संभव नहीं है और ये पूरी तरह से हाईकिंग में आपकी मदद करेंगे।
5ब्लैक बूट्स

ब्लैक बूट्स आपके लिए एक फैशन स्टेटमेंट की तरह काम करते हैं। ये बूट्स अपने लुक के साथ प्रयोग करने की चाहत रखने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।ब्लैक बूट्स आपको वह आकर्षण देते हैं, जो एक कूल लुक और व्यक्तित्व बनाता है।
6ग्लेडिएटर सैंडल्स

वेस्टर्न आउटफिट्स हों या इंडियन आउटफिट्स, सभी के साथ सैंडल अच्छी लगती हैं। सैंडल में आपको कई तरह की वैरायटी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। इसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करके खरीद सकती हैं। आप किसी पार्टी में जा रही हैं, जिसमें आप साड़ी और कोट वियर कर रही हैं, तो इसके साथ ब्लॉक सैंडल काफी अच्छी लगेंगी।
7हील्स बूट्स

हील्स बूट्स तो ज्यादातर लड़कियों के पास होती है ये आपको ग्लैमरस लुक तो देती ही है लेकिन ये पहनने में भी आरामदायक होती है। हील्स बूट्स का शेप नीचे से मोटा होता है। इसे आप इंडियन आउटफिट से लेकर शॉर्ट ड्रेस या पैंट किसी के साथ भी पहन सकती हैं।
8एंकल बूट्स

ये बूट्स आपके एंकल एरिया को कवर करते हैं इसलिए इन्हें एंकल-लेंथ बूट्स के नाम से जाना जाता है। अगर आप ज्यादा अट्रैक्टिव लुक चुनना चाहती हैं, तो इन बूट्स को रिप्ड जींस और अपनी पुरानी फलालैन शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। वे काफी आरामदायक हैं जिसका मतलब है कि आप उन्हें आसानी से अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
इन फुटवियर से अपने लुक को क्लासी बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।