इस मानसून में स्‍टाइलिश दिखना है तो जरूर ट्राई करें ये 5 बॉटम वियर्स

मानसून सीजन आ गया है और मानसून में सबसे ज्‍यादा परेशानी यहीं होती है कि कपड़े क्‍या पहनें। आज आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको इस वीडियो में कुछ ऐसे ऑप्‍शन दिखाने वाले है!

Gayatree Verma

मानसून सीजन आ गया है और मानसून में सबसे ज्‍यादा परेशानी यहीं होती है कि कपड़े क्‍या पहनें। क्‍योंकि अगर आप डेनिम्‍स पहनती हैं तो भीगने के बाद बहुत ही ज्‍यादा अनकम्‍फर्टेबल हो जाता है और कुछ टाइट कपड़े पहनने पर भी यही वाली प्रॉब्‍लम होती है। इसलिए आज आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको इस वीडियो में कुछ ऐसे ऑप्‍शन दिखाने वाले है जिन्‍हें पहनकर आप कम्‍फर्टेबल भी रहेंगी और स्‍टाइलिश भी दिखेंगी। तो देर किस बात की आइए हमारे साथ आप भी इस वीडियो में देखें कौन से है ये ऑप्‍शन।

साइड लेस जैग्गिंग्‍स

मानसून में डेनिम्‍स की जगह आप ऐसी कोई जैग्गिंग्‍स पहन सकती हैं। यह जैग्गिंग्‍स काफी स्‍टाइलिश है और इसे आप किसी भी शर्ट के साथ पहन सकती है। यह सभी के साथ अच्‍छी दिखती है। जैग्गिंग्‍स का फैब्रिक काफी कम्‍फर्टेबल होता है जो आपके लिए मानसून सीजन में काफी हेल्‍पफूल रहेगा।

Watch more: मानसून मेकअप करने वक्‍त यूज करें ये प्रोडक्‍ट्स

पेंसिल स्‍कर्ट

ट्राउजर्स की जगह आप पेंसिल स्‍कर्ट भी पहन सकती हैं और आप स्‍कर्ट को शर्ट या फिर ऐसे टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। इसमें आप कम्‍फर्टेबल भी रहेंगी और स्‍टाइलिश भी दिखेंगी।

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

आप अपनी कोई भी ऐसी समर ड्रेस पहन सकती है जो आपको अलग और स्‍टाइलिश दिखाएगी। आप ऐसी ड्रेस में काफी यंग भी दिखेंगी।

एंकल लेंथ ट्राउजर्स

बारिश के समय फुल लेंथ अवॉइड करना ही अच्‍छा रहता है। आप इस सीजन में एक एंकल लेंथ ट्राउजर्स पहन सकती हैं। ऐसी ट्राउजर्स में आप स्‍टाइल अपडेटड और स्‍टाइलिश दिखेंगी। इसे आप किसी भी शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।

Watch more: मानसून ट्रिप प्‍लान कर रही हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह

जम्‍पसूट

इन बारिशों में आप भी कोई ऐसा शॉर्ट जंप सूट पहन सकती हैं। और आप चाहे तो इसे एक शर्ट के साथ स्‍टाइल भी कर सकती हैं। ये काफी कम्‍फर्टेबल ऑप्‍शन रहेगा।
उम्‍मीद है आपको ये स्‍टाइल पसंद आये होंगे और आप इस मानसून में इसे जरूर अपनाएंगी।   

Credits  

Producer: Prabhjot Kaur
Editor: Syed Afraz






Disclaimer