हम सभी को किसी भी फंक्शन व पार्टी में जाने के लिए मेकअप करना बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक को इंटरनेट से देखकर ट्राई करना भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं इसमें आई मेकअप का अहम रोल होता है और उसी के हिसाब से ही आपका चेहरा मेकअप करने के बाद खूबसूरत नजर आता है।
आई मेकअप के लिए आईशैडो तो हम सभी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक ऐसा आईशैडो पैलेट जिसे आप डे से लेकर नाइट पार्टी लुक के लिए आप कर सकती हैं ट्राई। बता दें कि इस आईशैडो पैलेट का नाम W 9 इन 1 आईशैडो पैलेट है। साथ ही बताएंगे इस आईशैडो से जुड़ी कुछ बातें जो आएंगी आपके बहुत काम।
दावे
- यह प्रोडक्ट दावा करता है कि आईशैडो काफी पिगमेंटेड है।
- इसमें अवोकेडो ऑयल और विटामिन-ई ऑयल मौजूद है जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है।
- यह आईशैडो स्किन पर काफी सॉफ्ट महसूस होता है और आसानी से यह ब्लेंड हो जाता है।
- साथ ही यह आईशैडो काफी लॉन्ग-लास्टिंग भी है। ( ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)
- इनका दावा है कि यह प्रोडक्ट पूरी तरह से वेगन है और इसे बनाने के लिए भी किसी अन्य चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इसे भी पढ़ें : Product Review : नाइट मेकअप के लिए आईशैडो पैलेट के ये कलर्स होंगे बेस्ट
पैकेजिंग
बता दें कि यह आईशैडो पैलेट कार्डबोर्ड पैकिंग में आता है। साथ ही इसमें 9 शेड्स मौजूद हैं। इसमें 6 कलर शिमर के हैं और 3 कलर मैट के हैं।
टेक्सचर
इसका टेक्सचर बहुत ही लाइट पाउडर वाला टेक्सचर है। बता दें कि इसमें मौजूद कुछ कलर के टेक्सचर और पिगमेंट काफी बार स्वाच करने पर ही नजर आ रही है।
कीमत
इस आईशैडो पैलेट में मौजूद हर कलर का वजन करीब 1.1 ग्राम है। यह प्रोडक्ट आपको करीब 1199 रुपये में आपको बाजार में या ऑनलाइन मिल जाएगा। इनकी वेबसाइट पर आपको यह डिस्काउंट पर भी आसानी से मिल जाएगी। डिस्काउंट के बाद इसका दाम करीब 959 रुपये है।
फायदे
- यह पैलेट आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है।
- बता दें कि अगर आप बिगिनर हैं तो यह आईशैडो पैलेट आपके लिए परफेक्ट है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद कलर्स का चुनाव काफी सोच-समझकर किया गया है।

- इस पैलेट में डे से लेकर नाइट लुक के लिए कई तरह के अलग-अलग कलर्स मौजूद है।
- साथ ही यह काफी लॉन्ग लास्टिंग होने के कारण आई मेकअप कई घंटो तक टिका रहता है। ( नेचुरल लुक के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें : Product Review: इस हाइलाइटर का करेंगी इस्तेमाल तो चेहरे की चमक देखते रह जाएंगे लोग
मेरा एक्सपीरियंस
मुझे इसका टेक्सचर काफी पाउडरी लगा। साथ ही शिमर कलर काफी पिगमेंटेड हैं, इसका इस्तेमाल डे से लेकर नाइट मेकअप लुक के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा बोल्ड लुक क्रिएट करने के लिए यह पैलेट मुझे काफी पसंद आई। वहीं सिंगल स्वाच में इसके कुछ ही कलर्स मुझे अच्छे लगे।
रेटिंग - 4
इसी के साथ अगर आपको बताए गए ये आईशैडो का रिव्यु और मेरा एक्सपीरियंस पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही आर्टिकल के नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।