Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Reeta Choudhary19 Oct 2019, 19:07 IST
इस त्योहारी सीजन में आपका दिल सबसे अच्छे और सुंदर कपड़े पहनने का करता है और इसके लिए आपको अपने वार्डरॉब में पारंपरिक, फ्यूजन या वेस्टर्न कपड़ों को शामिल करना होगा। इसके लिए आपको अपने वार्डरॉब को अपडेट करना होगा। हम यहां आपको कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में बता रहे जिन्हें आप खरीद सकती हैं और खुद को गिफ्ट दे सकती हैं। इन साड़ियों की सबसे खास बात है इनका कलर और डिजाइन। इन कलर की साड़ियों को आप दिवाली, पार्टी, भाई दूज और शादियों में पहन सकती है। देखें इस वीडियो में इन साड़ियों का लुक और हो जाए शॉपिंग के लिए तैयार।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं