वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश आउटफिट्स

अगर आपको वैलेंटाइन पर खास दिखने के लिए कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही है, तो यकीनन आपके लिए यह लेख मददगार साबित हो सकता है।
Shadma Muskan

वैलेंटाइन डे के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला का सपना होता है ताकि वह अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सके। इसलिए पूरे वैलेंटाइन वीक महिलाएं कुछ नया और डिफरेंट ही पहनती हैं लेकिन इस चक्कर में महिलाएं खास दिन यानी वैलेंटाइन डे के दिन अन्य दिनों के मुकाबले थोड़ी फीकी नजर आती हैं। क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आता है कि वे ऐसा कौन-सा आउटफिट सेलेक्ट करें, जिसे पहनने के बाद महिलाएं स्टाइलिश भी नजर आएं और खूबसूरत भी लगें।

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आप परेशान न हो क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आउटफिट्स के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप वैलेंटाइन डे के दिन वियर कर सकती हैं। हालांकि, वैलेंटाइन डे की ड्रेस महिलाओं की पसंद और नापसंद पर भी निर्भर करती है। साथ ही, अगर आप मैरिड हैं, तो आप कुछ ट्रेडिशनल वियर करती हैं। वहीं अगर आप यंग हैं, तो आप कुछ वेस्ट्रन ट्राई कर सकती हैं। 

 

1 साड़ी

वैलेंटाइन डे के दिन साड़ी पहनना थोड़ा आपको अजीब लग सकता है। लेकिन अगर यह आपका फर्स्ट वैलेंटाइन डे है, तो आपके लिए साड़ी पहनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप वैलेंटाइन डे पर पहनने के लिए कलरफुल साड़ी सेलेक्ट कर सकती हैं। साड़ी से न सिर्फ आप स्टाइलिश लगेंगी बल्कि कुछ डिफरेंट भी लगेंगी। आप स्टाइलिश और सिंपल साड़ी के साथ कुछ एक्सेसरीज भी वियर कर सकती हैं। 

10 कोट सूट

सर्दियों में वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कोट का 3 या फिर 2 पीस भी पहन सकती हैं। आप एक्ट्रेस मलाइका से इंस्पिरेशन ले सकती हैं उनकी पूरी ड्रेस एक ही कलर की है, जिसके साथ उन्होंने चोकर भी पहन रखा है लेकिन आप इसके नीचे हाई नेक टॉप भी वियर कर सकती हैं। 

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit- (@Instagram) 

2 डिजाइनर सूट

अगर आपकी शादी को थोड़ा वक्त हो गया है लेकिन आप इस बार वैलेंटाइन डे मनाने की सोच रही हैं, तो आप अपने वैलेंटाइन आउटफिट्स में डिजाइनर सूट,शरारा सूट,पटिलाया सूट आदि को शामिल कर सकती हैं। क्योंकि डिजाइनर सूट,शरारा सूट,पटियाला सूट महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है। साथ ही, इन दिनों सूट काफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। आप सूट के साथ आपके लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए चूड़ियां भी वियर कर सकती हैं। 

3 लॉन्ग स्कर्ट विद टॉप

इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का सोच रही हैं, तो आप लॉन्ग स्कर्ट वियर कर सकती हैं। आजकल लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है क्योंकि इसे पहनने के बाद आपका लुक एकदम बदल जाता है। आप स्कर्ट के साथ शॉर्ट टॉप या फिर कोई वुलन टॉप पहन सकती हैं। वर्ना आप सिंपल टॉप के साथ स्टाइलिश जैकेट वियर कर सकती हैं। 

4 ब्लैक ड्रेस

अगर आपने पूरे वैलेंटाइन वीक कलरफुल कपड़े पहने हैं, तो आप वैलेंटाइन डे के दिन ऑल ब्लैक आउटफिट को सेलेक्ट कर सकती हैं। ब्लैक ड्रेस में आपको कई तरह के डिजाइनर कपड़े आसानी से मिल जाएंगे आप इसे अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आपके कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप हिना खान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

5 श्रग आउटफिट

आप हाई नेक टॉप या फिर जंपसूट के साथ लॉन्ग श्रग को भी वियर कर सकती हैं। श्रग टॉप के साथ बहुत ही अच्छी लगती है। आपको बाजार से कई तरह के स्टाइलिश श्रग मिल जाएंगी। लेकिन बेहतर होगा कि आप फुल स्लीव्स और आगे से ओपन श्रग ही सेलेक्ट करें। क्योंकि इसे पहनने से एक फायदा यह भी होगा कि आप ठंड से बचने के लिए इसके नीचे भी आसानी से कुछ भी पहन सकती हैं। 

 

6 लॉन्ग कोट विद ड्रेस

अगर आपको ठंड ज्यादा लगती है या फिर आप कोई वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनना चाहती, तो आप बूट्स के साथ जींस और लॉन्ग कोट को कैरी कर सकती हैं। बूट्स के साथ जींस, टॉप और ऊपर से कोट पहनने से आपको न सिर्फ डिफरेंट लुक मिलेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। हालांकि, बूट्स कई तरह के होते हैं और वह आपको बाजार में आसानी से मिल भी जाएंगे। लेकिन बेहतर होगा कि आप हिना खान की तरह वेस्टर्न ड्रेस के ऊपर कोट को वियर करें। 

7 वुलन टॉप विद पैंट

आप वैलेंटाइन डे पर स्टाइलिश दिखने के लिए पैंट के साथ शॉर्ट वुलन टॉप भी पहन सकती हैं। साथ ही, इसके साथ आप बूट्स को भी वियर कर सकती हैं क्योंकि आजकल शॉर्ट टॉप पर भी कई महिलाएं बूट्स कैरी करने लगी हैं। आप बूट्स को अपनी टॉप के डिजाइन के हिसाब से खरीद सकती हैं। अगर आप सिंपल टॉप पहन रही हैं, तो आप सिंपल शूज ही वियर करें। 

 

8 वेस्टर्न ड्रेस

आप सिंपल और स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस को भी सेलेक्ट कर सकती हैं जैसे गौहर खान ने पहन रखी है। गौहर खान की ड्रेस बेहद सिंपल और स्टाइलिश है। एक्ट्रेस की ड्रेस का कलर बहुत सिंपल है, जिसे रात में पहनने का अपना अलग ही मजा है। आप भी इसके साथ हील और स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए यहां से लें आईडियाज

9 जैकेट विद शॉर्ट ड्रेस

अगर आपके पास एक ऐसा ब्लैक जैकेट है, जो बिलकुल सिंपल और प्लेन है। तो आप उसे शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। क्योंकि यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। जैकेट और शॉर्ट ड्रेस के साथ आप चोकर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि जैकेट,चोकर और टॉप पहनने से आपको एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा। इसके अलावा, आप सिंपल टॉप पर कलरफुल जैकेट भी पहन सकती हैं। 

 
Disclaimer