Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Thigh Jewellery: जांघों में भी पहनी जाती है ज्‍वेलरी देखें डिजाइनंस

    स्‍टाइलिश लुक के लिए आप भी वेस्‍टर्न ड्रेसेस के साथ थाई चेन कैरी कर सकती हैं। डिजाइंस देखने के लिए आर्टिकल पर क्लिक करें। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-11,14:00 IST
    Next
    Article
    thigh accessories designs and style new

    महिलाओं के लिए आने वाली ज्‍वेलरी की लिस्‍ट पर गौर करेंगी तो पाएंगी कि एक नहीं बल्कि अनेक ज्‍वेलरी हैं, जिन्‍हें महिलाएं धारण करके अपनी खूबसूरती में चारचांद लगाती हैं। मगर वक्‍त के साथ कई गहने विलुप्‍त हो चुके हैं और कई गहने का रूप रंग ही बदल चुका है। 

    पैरों में भी कई तरह के गहने पहने जाते हैं। मगर आजकल इन गहनों को माडर्न लुक भी दिया जा रहा है। इनमें से एक है थाई चेन, जो आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। थाई चेन आपको मॉडर्न और स्‍टाइलिश लुक देती है और आपकी सिंपल ड्रेस को भी फैशनेबल बना देती है। 

    आपको आज हम कुछ थाई चेन की डिजाइन दिखाएंगे और बताएंगे कि आप किसी तरह की ड्रेस के साथ उसे स्‍टाइल कर सकती हैं। 

    accessories designs

    मिनी ड्रेस के साथ थाई चेन 

    अगर आप मिनी ड्रेस या फिर लिटिल ब्‍लैक ड्रसे कैरी कर रही हैं तो आप तस्‍वीर में दिखाई गई चेन डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। ऐसी चेन आपको बाजार में मिल जाएंगी। यह चेन वेलवेट और मेटल से तैयार की जाती हैं और थाई से लेकर घुटनों तक होती है। इस तरह की चेन को कैरी करके आप अपनी सिंपल सी मिनी ड्रेस को भी स्‍टाइलिश लुक देते हैं। 

    thigh chain style

    स्‍टोन वाली थाई चेन 

    बाजार में आपको गोल्‍डन और सिल्‍वर स्‍टोन एवं जरकन वाली थाई चेन भी मिल जाएगी, जो आपकी ड्रेस को काफी अच्‍छा लुक देगी। आप चाहें तो किसी नाइट पार्टी में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं और ड्रेस के साथ आप ऐसी थाई चेन पहनकर अपने लुक की शान को बढ़ा सकती हैं। 

    INside

    लेस वाली थाई चेन 

    आप अगर स्लिट ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ आप लेस वाली थाई चेन भी कैरी कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि जिस ओर ड्रेस में स्लिट कट है उसी थाई में आपको यह चेन पहननी चाहिए। 

    thigh accessories style

    बोहो लेग चेन 

    इस तस्‍वीर में आपको जो थाई चेन डिजाइन देख रही हैं, वह बोहो स्‍टाइल है। आजकल बोहो लुक वाली चेन काफी प्रचलित हैं और यह आप किसी भी फ्रॉक या मिनी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर शॉट्स पहन रही हैं, तो उसके साथ भी आप इसे कैरी कर सकती हैं। 

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi