महिलाओं के लिए आने वाली ज्वेलरी की लिस्ट पर गौर करेंगी तो पाएंगी कि एक नहीं बल्कि अनेक ज्वेलरी हैं, जिन्हें महिलाएं धारण करके अपनी खूबसूरती में चारचांद लगाती हैं। मगर वक्त के साथ कई गहने विलुप्त हो चुके हैं और कई गहने का रूप रंग ही बदल चुका है।
पैरों में भी कई तरह के गहने पहने जाते हैं। मगर आजकल इन गहनों को माडर्न लुक भी दिया जा रहा है। इनमें से एक है थाई चेन, जो आजकल महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। थाई चेन आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देती है और आपकी सिंपल ड्रेस को भी फैशनेबल बना देती है।
आपको आज हम कुछ थाई चेन की डिजाइन दिखाएंगे और बताएंगे कि आप किसी तरह की ड्रेस के साथ उसे स्टाइल कर सकती हैं।
मिनी ड्रेस के साथ थाई चेन
अगर आप मिनी ड्रेस या फिर लिटिल ब्लैक ड्रसे कैरी कर रही हैं तो आप तस्वीर में दिखाई गई चेन डिजाइन को कैरी कर सकती हैं। ऐसी चेन आपको बाजार में मिल जाएंगी। यह चेन वेलवेट और मेटल से तैयार की जाती हैं और थाई से लेकर घुटनों तक होती है। इस तरह की चेन को कैरी करके आप अपनी सिंपल सी मिनी ड्रेस को भी स्टाइलिश लुक देते हैं।
स्टोन वाली थाई चेन
बाजार में आपको गोल्डन और सिल्वर स्टोन एवं जरकन वाली थाई चेन भी मिल जाएगी, जो आपकी ड्रेस को काफी अच्छा लुक देगी। आप चाहें तो किसी नाइट पार्टी में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं और ड्रेस के साथ आप ऐसी थाई चेन पहनकर अपने लुक की शान को बढ़ा सकती हैं।
लेस वाली थाई चेन
आप अगर स्लिट ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ आप लेस वाली थाई चेन भी कैरी कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जिस ओर ड्रेस में स्लिट कट है उसी थाई में आपको यह चेन पहननी चाहिए।
बोहो लेग चेन
इस तस्वीर में आपको जो थाई चेन डिजाइन देख रही हैं, वह बोहो स्टाइल है। आजकल बोहो लुक वाली चेन काफी प्रचलित हैं और यह आप किसी भी फ्रॉक या मिनी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर शॉट्स पहन रही हैं, तो उसके साथ भी आप इसे कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।