Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    अपनी टमी को हाइड करने के लिए इन टॉप्स को बनाएं स्टाइल का हिस्सा

    अगर आपको टॉप पहनना काफी अच्छा लगता है, लेकिन आप अपने बढ़े हुए टमी को भी हाइड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टॉप्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2023-03-16,11:39 IST
    Next
    Article
    how to hide tummy fat in fashion tips

    हम सभी अपने आउटफिट के जरिए एक फैशनेबल लुक क्रिएट करना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ा हुआ टमी एरिया में इसमें बहुत बड़ी प्रॉब्लम होता है। साड़ी हो या सूट या फिर क्रॉप टॉप, अगर इन्हें स्टाइल किया जाए तो आपका टमी एरिया अलग से महसूस होता है। जिसके कारण प्लस साइज वाली महिलाएं बहुत अधिक अपसेट हो जाती हैं। उन्हें लगता है कि वे कभी भी स्टाइलिश नजर नहीं आ सकती हैं।

    जबकि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आप चाहें तो वेस्टर्न वियर पहनकर स्टाइलिश भी लग सकती हैं और अपने टमी एरिया को हाइड भी कर सकती हैं। जी हां, बस आपको अपने वार्डरोब को थोड़ा अपडेट करने की जरूरत है और उसमें कुछ स्टनिंग टॉप्स एड करने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टॉप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप अपने टमी एरिया को आसानी से हाइड कर सकती हैं-

    पेट छिपाने के लिए पहनें पैटर्न या प्रिंटेड टॉप

    how to hide tummy fat with tops

    अगर आप एक सिंपल तरीके से अपने टमी एरिया को हाइड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पैटर्न या प्रिंटेड टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। डिफरेंट प्रिंट्स ना केवल देखने में बेहद अच्छे लगते हैं, बल्कि यह आंखों को भी भ्रमित करते हैं। जिससे आपका बढ़ा हुआ टमी एरिया महसूस नहीं होता है। टमी एरिया को छिपाने के लिए प्रिंट बहुत प्रभावी होते हैं। आप चाहें तो इसे जींस, डेनिम शॉर्ट्स या फिर स्कर्ट्स के साथ आसानी से स्टाइल करें। इस तरह के टॉप्स की जैकेट के साथ लेयरिंग भी की जा सकती है।

    इसे जरूर पढ़ें: Fashion Tips : एथनिक गाउन को डिजाइन करते समय रखें इन बातों का ख्याल

    पहनें ऑफ द शोल्डर टॉप्स

    top ideas for girls

    अगर आप सभी का ध्यान अपने टमी एरिया से हटाना चाहती हैं तो इसका एक अच्छा तरीका है कि आप ऐसा कुछ पहनें कि लोगों की नजरें आपके टमी की जगह कहीं और जाए। मसलन, आप बॉडी के अन्य पार्ट पर अंटेशन क्रिएट करने के लिए कोल्ड शोल्डर, या ऑफ शोल्डर टॉप पहन सकती हैं। ये देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं। आप चाहें तो वन शोल्डर टॉप को भी स्टाइल कर सकती हैं। आप केजुअल लुक के लिए मिडी स्कर्ट या जींस के साथ इसे स्टाइल करें।

    Recommended Video

    पहनें वी नेकलाइन टॉप्स

    टमी एरिया को हाइड करने के लिए वी-नेक स्टाइल टॉप्सपहनना भी एक अच्छा विचार है। वी-नेक आपकी बॉडी के अपर एरिया को थोड़ा लॉन्गर दिखाता है, जिससे आपका टमी एरिया आसानी से हाइड हो जाता है। आप सॉलिड कलर वी नेकलाइन टॉप के साथ डेनिम की जींस को आसानी से पेयर कर सकती हैं।

    स्टाइल करें ये टॉप्स 

    style tips for girls

    अगर आप बिना किसी परेशानी के अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं और अपने टमी एरिया को हाइड करने के लिए आप ऐसे टॉप्स पहनें, जो आपकी बॉडी से चिपकते ना हो। ये आपके बेली एरिया को छिपाने में बहुत उपयोगी हो सकते हैं।

    आप चाहें कितना भी महंगा व स्टाइलिश टॉप पहन लें, लेकिन अगर वह आपकी बॉडी से चिपकता है तो ऐसे में आपका टमी एरिया आसानी से विजिबल होगा। चिपचिपे टॉप से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आप बहुत टाइट टॉप को न खरीदें। साथ ही, सिंथेटिक कपड़ों से भी सावधान रहें। प्राकृतिक सामग्री जैसे कॉटन और रेशम अक्सर बेहतर होते हैं।

    इसे जरूर पढ़ें: क्रॉप टॉप को इन चार तरीकों से करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

    तो अब आप भी इन टॉप्स को अपने वार्डरोब में शामिल करें और अपने लुक को और भी ज्यादा एन्हॉन्स करें।

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- Amazon

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi