स्टाइलिश दिखने की चाहत तो हर लड़की की होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इसके लिए बेहद स्टाइलिश और महंगे कपड़े खरीदे जाएं। अगर आप स्मार्टली कपड़े पहनती हैं तो किसी भी तरह के कपड़े की मदद से अपना एक स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर, पोल्का डॉट को एक बेहद सिंपल स्टाइल माना जाता है और अमूमन लड़कियां इसे केजुअल्स में ही पहनती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे केजुअल से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टी में भी आसानी से पहन सकती हैं, बस इसे पहनने का तरीका सही होना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: काजल अग्रवाल ने दिए हेयर-केयर टिप्स, शैम्पू और कंडिशनर चुनने से पहले पढ़ें 'Ingredients'
स्टाइलिंग के मामले में अक्सर महिलाओं को यह उलझन होती है कि वह कपड़ों को किस तरह स्टाइल करके पहनें। अगर आपको भी समझ में नहीं आ रहा है कि पोल्का डॉट को अपने स्टाइल का हिस्सा कैसे बनाएं तो आप बॉलीवुड सेलेब काजल अग्रवाल के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। काजल अग्रवाल अक्सा पोल्का डॉट पहनी हुई नजर आती हैं। हाल ही में भी उन्होंने पोल्का डॉट स्टाइल में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और उस तस्वीर को देखकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि अगर आप सही तरह से पहनें तो पोल्का डॉट किसी भी ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है। तो चलिए देखते हैं काजल अग्रवाल की पोल्का डॉट स्टाइल की कुछ झलकियां-
पार्टी लुक
अगर आप पार्टी में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो एक बार काजल अग्रवाल के इस पोल्का डॉट ड्रेस पर नजर डालिए। काजल की इस व्हाइट कलर ड्रेस में छोटे व बड़े साइज के ब्लू कलर के पोल्का डॉट हैं। काजल की यह ड्रेस punit balana ब्रांड की है। इस ड्रेस के साथ काजल ने रेड कलर की हील्स कैरी की है। वहीं काजल का मेकअप भी बेहद खूबसूरत है और बालों को काजल ने हल्का वेव्स लुक्स दिया है।
हॉलिडे लुक
अगर आप हॉलिडे पर पोल्का डॉट को एक स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो काजल का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में काजल ने ब्लू कलर की फुलस्लीव्स ड्रेस विद व्हाइट पोल्का डॉट पहनी है। इस व्हाइट पोल्का डॉट में काजल ने छोटे-बड़े साइज को कैरी किया है। इस तस्वीर में काजल ने बालों को ओपन रखा है और लुक भी नेचुरल रखा है। अगर एसेसरीज की बात हो तो काजल ने हैट पहनी है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
ऑफिस लुक
अगर आप ऑफिस में पोल्का डॉट को एक डिफरेंट स्टाइल में पहनना चाहती हैं तो काजल का यह लुक आप बेझिझक फॉलो कर सकती हैं। इस लुक में काजल ने व्हाइट कलर के नी-लेंथ टॉप विद पिंक पोल्का डॉट पहने हैं। अपने इस पोल्का डॉट टॉप को काजल ने ब्लू कलर की जींस और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कैरी किया है। इसके साथ काजल ने हाई बन बनाया है, जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: स्टाइल के मामले में स्टार्स को मात देती हैं पलक तिवारी, न हो यकीन तो देखें यह तस्वीरें
केजुअल लुक
केजुअल में आप पोल्का डॉट को कई तरह से स्टाइल करके पहन सकती हैं, वैसे काजल का यह स्टाइल भी आपको अच्छा लगेगा। इस लुक में काजल ने व्हाइट ड्रेस विद पोल्का डॉट पहना है। अगर आप एक रिलैक्सिंग डे पर पोल्का डॉट पहनना चाहती हैं तो काजल का यह स्टाइल आप चुन सकती हैं।