दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई और मधुबाला जैसे सुपरहिट सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस दृष्टि धामी को आज लाखों-करोड़ों लोग काफी पसंद करते हैं। परदे पर उनके चेहरे की मासूमियत और एक मधुर मुस्कान जादू सा कर देती है। वैसे तो दृष्टि छोटे परदे पर खुद को अपने किरदार के अनुसार ही स्टाइल करती हैं। लेकिन रियल लाइफ में दृष्टि स्टाइल के मामले में काफी वर्सेटाइल हैं। उनके वार्डरोब में साड़ी व सूट जैसे इंडियन वियर का एक बिग कलेक्शन तो है ही, साथ ही वे वेस्टर्न वियर आउटफिट को भी उतनी ही खूबसूरती से पहनती हैं। शॉर्ट्स से लेकर मैक्सी ड्रेस को कैरी करना उन्हें काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप अपने वार्डरोब को अपडेट करना चाहती हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप वेस्टर्न वियर को किस तरह स्टाइल करें तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मधुबाला फेम दृष्टि धामी के कुछ वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
ग्रीन स्ट्राइप्स ड्रेस
दृष्टि इस ग्रीन स्ट्राइप्स ड्रेस में बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव्स मिनी ड्रेस को स्टाइल किया जो mohammed.mazhar.official ब्रांड की थी। इस मिनी ड्रेस में ग्रीन एंड व्हाइट कलर की स्ट्राइप्स इसे और भी एलीगेंट लुक दे रही थी। दृष्टि ने इस मिनी स्ट्राइप्स ड्रेस के साथ व्हाइट स्नीकर्स और मिनिमल ज्वैलरी कैरी की। वहीं लाइट मेकअप और साइड पार्टिंग ओपन वेव्स हेयर्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
इसे जरूर पढ़ें: इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिखती हैं दृष्टि, देखें उनकी तस्वीरें
रेड टॉप विद व्हाइट स्कर्ट लुक
दृष्टि धामी का यह वेस्टर्न वियर लुक यकीनन काफी स्टाइलिश है। इस लुक में दृष्टि ने saakshakinni ब्रांड के आउटफिट को कैरी किया है। दृष्टि ने हाफ स्लीव्ड वी नेकलाइन रेड टॉप पहना है, जिस पर ब्लू और व्हाइट प्रिंट है। इसके साथ दृष्टि ने व्हाइट मिनी स्कर्ट और व्हाइट शूज को टीमअप किया। इसके साथ दृष्टि ने सिल्वर टोन्ड ईयररिंग्स और घड़ी पहनी। वहीं पिंक लिप शेड और ओपन कर्ली हेयर्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।
इसे जरूर पढ़ें: दृष्टि धामी की जिंदगी से जुड़ी इन अनसुनी बातों के बारे में नहीं जानती होंगी आप
डेनिम शर्ट विद पिंक शॉर्ट्स
दृष्टि का यह लुक केजुअल के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में दृष्टि ने madeforherlabel ब्रांड के आउटफिट को कैरी किया। दृष्टि ने हाफ स्लीव्ड ब्लू डेनिम शर्ट के साथ बेबी पिंक शॉर्ट्स को स्टाइल किया। इस लुक में दृष्टि ने नो मेकअप नो एसेसरीज लुक रखा। वहीं हेयर्स को साइड पार्टिंग कर्ली लुक दिया।
Recommended Video
ग्रे कलर टॉप विद ग्रीन शार्ट्स
अगर आप केजुअल में एक और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो दृष्टि का यह लुक देखें। इस लुक में दृष्टि ने saakshakinni ब्रांड के आउटफिट को कैरी किया है। ग्रे कलर के टॉप के साथ उन्होंने ग्रीन शॉर्ट्स को स्टाइल किया है। इस टॉप को प्लीटेड लुक दिया गया है, जिसके साथ दृष्टि ने येलो कलर की थिन बेल्ट को भी कैरी किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दृष्टि ने व्हाइट स्नीकर्स और सिल्वर टोन्ड हूप्स ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप को दृष्टि ने बेहद नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन कर्ली लुक दिया है।
आपको दृष्टि धामी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram