जब भी किसी फैमिली फंक्शन या वेडिंग फंक्शन की बात होती है तो हर महिला के दिमाग में इंडियन वियर पहनने का ही ख्याल आता है। इसमें भी साड़ी का अपना एक अलग ही लुक होता है। हालांकि कई बार यह समझ नहीं आता कि साड़ी में खुद को स्टाइल किस तरह किया जाए। ऐसे में आपको टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बार जरूर देखना चाहिए। बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी देवोलीना भट्टाचार्जी छोटे परदे का एक जाना-पहचाना चेहरा है। साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभा चुकी देवोलीना के आज लाखों फैन्स हैं। सीरियल में तो देवोलीना एक बहू के किरदार में साड़ी पहने हुए कई बार नजर आईं, लेकिन रियल लाइफ में भी उन्हें साड़ी पहनना काफी पसंद है। हालांकि रियल लाइफ में वह साड़ी को सिंपल तरीके से कैरी करने की जगह उसे एक स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप किसी खास अवसर के लिए साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो देवोलीना के लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं देवोलीना के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स-
पिंक साड़ी लुक
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का यह साड़ी लुक बेहद ब्यूटीफुल है। इस लुक में देवोलीना ने Assam Mulberry Silk की लाइट पिंक कलर साड़ी पहनी है। जिस पर मल्टीकलर स्टोन वर्क किया गया है। इसके साथ देवोलीना ने मैचिंग ब्लाउज को टीमअप किया है। अपनी इस साड़ी के साथ देवोलीना ने अनमोल ज्वेलर्स ब्रांड का हैवी एसेसरीज लुक रखा है। उन्होंने हैवी चोकर के अलावा बैंगल्स, रिंग्स और हैवी ईयररिंग्स पहने हैं। इस लुक में देवोलीना ने बन बनाया है और उसे फूलों से एसेसराइज किया है।
इसे जरूर पढ़ें: बीचेज़ में घूमने जा रही हैं तो सेलेब्रिटीज़ के इन गॉर्जियस ऑउटफिट्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन
लाइट पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक
अगर आपके घर में गेट टू गेदर है और आप साड़ी में एक डीसेंट लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का यह लुक देखें। इस लुक में देवोलीना ने kankatala ब्रांड की लाइट पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर रेड, ग्रीन और ब्राउन कलर का फ्लोरल प्रिंट इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इसके साथ देवोलीना ने मैचिंग प्लंजिंग नेकलाइन सेक्विन ब्लाउज को टीमअप किया है। सटल मेकअप और टेम्पल झूमका ईयररिंग्स में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Winter wedding: वेडिंग लुक की खूबसूरती बढ़ाएँगे ये कलीरे डिजाइन्स, जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट
मस्टर्ड येलो साड़ी लुक
देवोलीना का यह येलो साड़ी लुक नाइट फंक्शन से लेकर ऑफिस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में देवोलीना ने मस्टर्ड येलो कलर की बनारसी साड़ी पहनी है। अपने इस साड़ी लुक को और भी खास बनाने के लिए देवोलीना ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी कैरी की है। लॉन्ग नेकपीस और लॉन्ग ईयररिंग्स में वह बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। मेकअप को देवोलीना ने सटल रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर लुक दिया है।
Recommended Video
ब्लू साड़ी लुक
अगर आप एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश तरीके से पार्टी में साड़ी पहनना चाहती हैं तो देवोलीना का यह लुक आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस लुक में देवोलीना ने लाइट ब्लू कलर की नेट साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने हैवी ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। देवोलीना का हाफ स्लीव्स ब्लाउज को ऑफ शोल्डर लुक दिया गया है। देवोलीना ने अपने इस लुक को चोकर, बैंगल्स, रिंग्स और वॉच के साथ एसेसराइज किया है।
आपको देवोलीना का कौन सा साड़ी लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram