कसौटी जिन्दगी की 2 में लीड रोल प्ले कर चुकी टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस सिर्फ एक्टिंग के कारण ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। वह टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इस बात का गवाह उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और उनका हर लुक पहले से अलग व स्टाइलिश होता है।
ऐसे में अगर यंग गर्ल्स पार्टी में कुछ स्टाइलिश पहनने की चाहत रखती हैं तो यकीनन एरिका के कई लुक्स उनको काफी पसंद आएंगे। अगर आप भी एरिका को पसंद करती हैं और उनकी तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो उनके वार्डरोब को देख सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको एरिका के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो पार्टी सीजन के लिए एकदम परफेक्ट हैं-
सीक्वेंस टॉप विद स्कर्ट लुक
अगर आप पार्टी में एक एलीगेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का यह लुक देखें। इस लुक में एरिका ने ब्लैक एंड गोल्डन सीक्वेंस टॉप पहना है। इस टॉप को प्लंजिंग नेकलाइन लुक दिया गया है। इस प्लंजिंग टॉप के साथ एरिका ने ब्लैक प्लीटेड स्कर्ट पहनी है। एसेसरीज में एरिका ने थिन ब्रेसलेट कैरी किया है। मेकअप में एरिका ने नो मेकअप लुक रखा है और हेयर्स को साइड पार्टिंग स्ट्रेट ओपन हेयर लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें-'कसौटी जिंदगी की -2' की 'प्रेरणा' एरिका फर्नांडिस ने बताई अपनी लव स्टोरी
ब्लैक गाउन लुक
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का यह लुक यकीनन काफी स्टनिंग है। इस लुक में एरिका ने avarofiglio ब्रांड का ब्लैक गाउन पहना है। इस स्लीवलेस गाउन को वन शोल्डर स्लिट लुक दिया गया है। वहीं इस वेलवेट गाउन में एक ट्रेल स्टाइल काफी गार्जियस लग रहा है। साथ ही थाईज में शीयर पैटर्न इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इस गाउन के साथ एरिका ने onourown.co ब्रांड का क्लच और ब्लैक हील्स पहने हैं। वहीं एसेसरीज में एरिका ने divinuscreations ब्रांड के डायमंड स्टेटमेंट ईयररिंग्स को कैरी किया है। मेकअप में एरिका ने लिप्स को बोल्ड लुक दिया है।
सीक्वेंस आउटफिट
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का यह लुक नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में एरिका ने ब्लू कलर की सीक्वेंस ड्रेस पहनी है। इस वी नेक आउटफिट को प्लंजिंग लुक दिया गया है। इस आउटफिट को लाइट पफ लुक दिया गया है। वहीं मेकअप को एरिका ने काफी सटल रखा है। उन्होंने न्यूड आईज के साथ मैट पिंक लिप शेड कैरी किया है। वहीं हेयर्स में एरिका ने सेंटर पार्टिंग कर्ल्स लुक दिया है।
इसे जरूर पढ़ें- ब्लैकहेड्स हटाने और चेहरे की सफाई के लिए एरिका फर्नांडिस ने लिया ये ट्रीटमेंट, नतीजा देखकर नहीं हुआ यकीन
Recommended Video
येलो आउटफिट
अगर आप डे टाइम में किसी पार्टी में जा रही हैं और एक एलीगेंट व गार्जियस लुक कैरी करना चाहती हैं तो एरिका का यह लुक देखें। इस लुक में एरिका ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है। इस स्लीवलेस आउटफिट में शोल्डर को स्ट्राइप्स लुक दिया गया है। वहीं एसेसरीज में एरिका ने लॉन्ग नेकपीस कैरी किया है। मेकअप में एरिका ने न्यूड आईज लुक के साथ हैवी मस्कारा लगाया है और लिप्स को मैट रेड लिप लुक दिया है। इस आउटफिट के साथ एरिका के ओपन कर्लिंग बाउंसी हेयर काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
आपको टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।