परदे पर अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। वह हर आउटफिट को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं और इसलिए उनका हर लुक बेहद खास होता है। यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पता चलता है। स्वरा डिफरेंट लुक्स में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। आमतौर पर लड़कियों को विंटर में खुद को स्टाइल करने में थोड़ी प्रॉब्लम होती है, क्योंकि इस मौसम में उन्हें कपड़ों की लेयरिंग करनी पड़ती है और इसलिए उन्हें यह समझ नहीं आता कि वह खुद को किस तरह स्टाइल करें। हो सकता है कि आपके सामने भी अक्सर ऐसी दिक्कत आती हों लेकिन ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के कुछ विंटर वियर लुक्स बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
रेड स्वेटर विद जींस
अगर आप केजुअल में खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो स्वरा का यह लुक देखें। इस लुक में डीप रेड कलर के स्वेटर के साथ ब्लू डेनिम जींस को स्टाइल किया है। इसके साथ स्वरा ने रेड कलर की शॉल को बतौर स्टॉल कैरी किया है। वहीं नो मेकअप और ओपन वेव्स लुक में स्वरा बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी में पहनना है कुछ खास तो देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के यह गाउन लुक्स
जैकेट विद स्कर्ट लुक
स्वरा ने इस विंटर लुक में मोनोक्रोमेटिक स्टाइल अपनाया है, जो किसी गेट टू गेदर या हाउस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। स्वरा ने इनरवियर के साथ ब्लू जैकेट विद मैचिंग शार्ट स्कर्ट पहनी है, जिसे फ्रिंज लुक दिया गया है। वहीं इसके साथ स्वरा ने रेड कलर के बूट्स पहने हैं। अपने लुक को स्वरा ने हूप्स ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है।
इसे जरूर पढ़ें: रेड वेस्टर्न वियर में बेहद स्टनिंग लगती हैं कैटरीना, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें
व्हाइट आउटफिट
अगर आप विंटर में किसी पार्टी में जा रही हैं और अपने लुक को एक स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्वरा का यह लुक देखें। इस लुक में स्वरा ने ampmfashions ब्रांड का व्हाइट कलर आउटफिट पहना है, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया है। इसके साथ स्वरा ने ब्लैक स्टॉकिन्स sisley_fashion ब्रांड की रेड बेल्ट को स्टाइल किया है। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्वरा ने zariinjewelry ब्रांड की गोल्ड टोन्ड एसेसरीज को कैरी किया है। मेकअप में स्वरा ने रेड लिप्स लुक रखा है और हेयर्स को उन्होंने मिडिल पार्टिंग ओपन लुक दिया है।
Recommended Video
ब्लेजर विद शार्ट्स लुक
अगर आप विंटर में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो स्वरा के इस लुक की तरह खुद को स्टाइल करें। इस लुक में स्वरा ने rahulmishra_7 ब्रांड के ब्लैक ब्लेजर के साथ geneslhofficial शार्ट्स कैरी किए हैं। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए स्वरा ने ब्लैक बूट्स कैरी किए हैं। वहीं एसेसरीज में स्वरा ने azgaofficial ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप में स्वरा ने पिंक लिप्स लुक रखा है।
आपको स्वरा भास्कर का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram